राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : यूपी में अब ऑनलाइन ही स्वीकृत होगी शिक्षिकों की छुट्टी, बीएसए को निर्देश जारी

by | Dec 6, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, लखनऊ

UP News : बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने यह निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हित को ध्यान में रखते हुए यह अनिवार्य है कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहें।

अवकाश प्रक्रिया में सख्ती

निदेशक ने बताया कि शासन और विभागीय निर्देशों का पालन न होने से छात्रों का शैक्षिक हित प्रभावित होता है। अब अवकाश केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकृत होंगे। इसके साथ ही, बिना स्वीकृति के अनियमित अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

अनियमितता पर कार्रवाई

जो शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई न करने पर संबंधित प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके लिए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Pilibhit Road Accident News : पीलीभीत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, हादसे में परिवार के 6 सदस्य की मौत, 5 घायल

ये भी देखें : Moradabad में सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारियां तेज, 5 हजार से ज्यादा के घरों को बसाएगी Yogi सरकार

नियमों के तहत विधिक कार्रवाई

लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी नियमावली-1973 और उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्रों और शिक्षण संस्थानों का शैक्षिक हित सुरक्षित रहे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर