राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UPPSC Protest : अखिलेश यादव ने प्रदर्शकारी छात्रों से कहा- “आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं…”

by | Nov 14, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, प्रयागराज, बड़ी खबर, राजनीति, लखनऊ

UPPSC Protest : प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने प्रतियोगी अभ्यर्थियों का विरोध गुरुवार को चौथे दिन उग्र हो गया जिसमें छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं। छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट तक पहुँचने की कोशिश की जिससे पुलिस बल उन्हें रोकने में बेबस दिखाई दी।

यह आंदोलन यूपीपीएससी की कार्यप्रणाली और कथित अनियमितताओं के खिलाफ है, जिसमें अभ्यर्थी पारदर्शिता और विश्वसनीयता की मांग कर रहे हैं। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि सरकार यह सोचती है कि वह अपनी ताकत से आंदोलन को दबा देगी, तो यह उसकी “महाभूल” है।

ये भी पढ़ें : Sultanpur : कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन तो कोतवाल ने खोया आपा, गुस्से में फाड़ दी अपनी ही वर्दी

ये भी देखें : Bulldozer Action पर Supreme Court के फैसले पर बोले Maulana Arshad Madani, ‘हमें अल्लाह पर भरोसा था’

अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और ऐसे आंदोलनों को हिरासत में लेना संभव नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का “नौकरी-विरोधी” चेहरा युवाओं के सामने उजागर हो रहा है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रतियोगी अभ्यर्थियों के आंदोलन को हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवाओं को यह समझने में कोई कठिनाई नहीं है कि असल खेल किसके द्वारा खेला जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी लगाया कि वह इन मुद्दों पर जनता के सामने अलग चेहरा प्रस्तुत कर रही है और नौकरियों में पारदर्शिता बनाए रखने में विफल हो रही है। अखिलेश यादव ने अपने संदेश के अंत में “जुड़ेंगे तो जीतेंगे!” का नारा देकर युवाओं के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर