Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह में पहुंचे। उन्होंने 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ की भव्यता की सराहना की और लाखों लोगों की मौजूदगी के बावजूद कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, हर कार्य देश के नाम होना चाहिए, क्योंकि देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है।
सद्गुरु सदाफल देव महाराज के योगदान को किया याद
सीएम योगी ने कहा कि सद्गुरु सदाफल देव महाराज का 1888 में बलिया के एक छोटे गांव में जन्म हुआ और 1924 में उन्होंने विहंगम योग संत समाज की स्थापना की। शताब्दी समारोह (Varanasi) का हिस्सा बनकर हम सभी उनके आध्यात्मिक प्रसाद का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सच्चा योगी या संत समाज और देश की परिस्थितियों के प्रति उदासीन नहीं रह सकता। स्वतंत्रता संग्राम में भी सद्गुरु सदाफल देव जी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
काशी के विकास पर सीएम योगी का जोर
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में काशी को एक नया रूप दिया है। काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट, और हेलिपैड जैसे बड़े विकास कार्य यहां किए गए हैं। अब काशी के घाट भव्य रूप में दिखते हैं और मंदिरों का कायाकल्प हुआ है। सड़क, रेल और वायुसेवा की कनेक्टिविटी में 2014 के बाद 100 गुना सुधार हुआ है। काशी से हल्दिया तक जलमार्ग का उपयोग भी यात्रा के लिए किया जा सकता है।
स्वर्वेद महामंदिर का भव्य उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2023 को इस समारोह का शुभारंभ किया और स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने विहंगम योग संत समाज और स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट के कार्यों की भी सराहना की। 2021 में भी इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सानिध्य में शामिल होने का अवसर मिला था।