देवरिया। यूपी के देवरिया में आज सुबह जो हुआ उससे न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरा देश दहल उठा है, एक मामूली से जमीनी विवाद में एक ही झटके में 6 लोगों की जान चली गई, गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा देवरिया जिला हिल गया, हर तरफ गांव में चीख पुकार मच गई. इसके बाद मीडिया में दिनभर से ये देवरिया हत्याकांड सुर्ख़ियों में बना हुआ है.. हर कोई इस घटना के विषय में अपडेट छह रहा है.. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. जबकि घटना में दोषी व्यक्तियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
लेकिन इस मामले पर सियासत भी अब शुरू हो चुकी है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ इस घटना के बाद दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की बात कहते हुए शोक जताया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसको लेकर योगी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है.
क्या बोले अखिलेश यादव ?
उन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए यूपी के पुलिस प्रशासन भी सवालों के घेरे में लेने का प्रयास किया, अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा, ‘देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता। एक उच्च स्तरीय जाँच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है। ये जाँच तत्काल हो।’
देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता।
एक उच्च स्तरीय जाँच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है। ये जाँच तत्काल हो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2023
ये भी पढ़ें..
मोहनदास गांधी को कैसे मिले थे, महात्मा, बापू और राष्ट्रपिता जैसे तीन नाम, जानकर आप रह जाएंगे हैरान..
लंबे समय से चल रहा था विवाद
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये पूरा मामला देवरिया के लेहड़ा तोला गांव का है, जहां के रहने वाले साधु दुबे अपने 10 बीघा जमीन गांव एक दूसरे मोहल्ले में रहने वाले प्रेमचंद यादव को बेचकर उनके ही घर पर काफी समय से रह रहे थे, लेकिन ये बात साधु दुबे के भाई सत्यप्रकाश दुबे को पसंद नहीं थी, इसके चलते लंबे समय से प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश के बीच विवाद चला आ रहा था..इस मामले को लेकर कई बार कागजी कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन बात आखिरकार बिगड़ी और यही विरोध 6 लोगों की हत्या के वजह बन गया.. देवरिया हत्याकांड अब पूरे देश में छाया हुआ है.