माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग़ बेटों को ‘बाल सुधार गृह’ राजरूपपुर से बीते सोमवार को रिहा कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक़, दोनों बच्चों को अतीक की बहन ‘परवीन अहमद’ को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें, अतीक अहमद के चौथे बेटे ‘एहजम’ और पांचवें बेटे ‘आबान’ को सीडब्लूसी के आदेशानुसार सात महीने बाद छोड़ दिया गया है. माफिया अतीक का चौथा बेटा ‘अहजम’ 5 अक्टूबर को बालिग हो गया था, जिसके बाद 9 अक्टूबर को उसे लेने के लिए माफिया अतीक के परिवार के कई सदस्य बाल सुधार गृह’ राजरूपपुर पहुंचे थे. बात दें, वहां सुरक्षा का कड़ा इन्तेजाम किया गया था.
दोनों बच्चे को परिवार को सौंप दिया
जानकारी के मुताबिक़, माफिया अतीक की बहन ने उसके दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए ‘सुप्रीम कोर्ट’ में अर्जी दाखिल की थी, अर्जी पर मंगलवार 10 अक्टूबर को यानि कि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और सुप्रीम कोर्ट में आज सीडब्ल्यूसी को जवाब भी दाखिल करना है. सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी पर सीडब्ल्यूसी को निर्णय लेने का निर्देश दिया था, लेकिन जवाब दाखिल करने से पहले ही सीडब्ल्यूसी ने बीते सोमवार की शाम दोनों बच्चे को परिवार को सौंप दिया. इस दौरान बाल सुधार गृह पर एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्या के साथ पुलिस बल कि भी तैनाती रही थी.
असद की मौत यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर हो गई
जानकारी के मुताबिक़, माफिया अतीक अहमद के पांच बेटे थे, पांचो बेटों में पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा अहजम और पांचवा आबान है. जिसमें एक बेटे असद की मौत यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर हो गई थी. गौरतलब है कि, प्रयागराज के धूमनगंज के इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उमेश्पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हमलावरों ने हत्या कर दी थी. बता दें, माफिया अतीक की पत्नी ‘शाइस्ता परवीन’ अभी तक फरार है और उसकी तलाश अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें : UP Cabinet: योगी कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, मिल सकती है इन नेताओं को जगह