खबर

नोएडा में यर्थाथ अस्पताल पर आयकर की रेड,  टैक्स में हेराफेरी की मिली थी शिकायत, दिल्ली यूनिट कर रही है सर्च 

by | Oct 19, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, ख़बर, मुख्य खबरें

नोएडा के यर्थाथ ग्रुप पर इनमक टैक्स के अधिकारियों ने सर्च की है, बता दें, टैक्स में हेरफेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की उनको लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद अब दिल्ली यूनिट की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. सुबह करीब साढ़े सात बजे नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई और अन्य ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू की गई. बता दें, इसमें नोएडा यूनिट की भी मदद ली जा रही है और सर्च ऑपरेशन प्रक्रिया लम्बी चलने की उम्मीद बताई जा जारी है. बता दें, नोएडा के अस्पताल का ये दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप है. इससे पहले मेट्रो और नियो अस्पताल पर भी इनकमटैक्स की रेड हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें : UP पुलिस अधिकारी ने दूसरे को दें डाली जेल भेजने की धमकी, जानिए पूरा मामला

दस्तावेजों के आधार पर सवाल किए जा रहे है

नोएडा में सेक्टर-110 के अलावा ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में यर्थाथ अस्पताल है, इसके अलावा इनके रीजनल ऑफिस और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी सर्च की जा रही है. अस्पताल के एडमिन में भी सर्च की जा रही है और वहां से दस्तावेजों और इनपुट के आधार पर सवाल जवाब किए जा रहे है, अस्पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है, बता दें, दिल्ली यूनिट की कई टीम इस सर्च को कंडक्ट कर रही है. सर्च की प्रक्रिया लंबी या दो से तीन दिन तक भी चल सकती है, क्यूंकि यहां टैक्स चोरी का मामला सामने आया है.

यह भी देखें : कल होगा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन, कई रास्ते रहेंगे बंद, जानें- क्या है ट्रैफिक प्लान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर