यूपी के रायबरेली में दबंगो का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। आये दिन सीधे-साधे लोग इनके कोप का भाजन बन जाते हैं, और जब वो न्याय के लिए पुलिस के पास जाते है तो, उन्हें वँहा से दुत्कार ही मिलती है। ताजा मामला मिल एरिया के घुराडीह गांव का है, जंहा के निवासी हितांशु सिंह 11 अक्टूबर को जब किसी काम से बाहर जा रहे थे, तो रास्ते मे घात लगाए बैठे गांव के ही दबंग लोगो ने उस पर सरिया डंडे से हमला कर दिया। बता दें, हमले में वो गभीर रूप से घायल हो गया। वही आस-पास मौजूद लोगों ने उसे दबंगो से बचाया और पीड़ित किसी तरह से शिकायत करने के लिए अमावां चौकी पहुचा, लेकिन वँहा उसे दो दिन तक इधर उधर दौड़ाया गया और जब उसने इसके लिए पूछा तो इंचार्ज ने उसे धमका कर भगा दिया. मजबूरन पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगने के लिए उनकी चौखट पर पहुचा.
भाजपा नेता के गुर्गों के द्वारा युवक की पिटाई कर दी
दरअसल, ये पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के घुराडीह का प्रकाश में आया है, जहां गांव के ही एक भाजपा नेता के गुर्गों के द्वारा युवक की पिटाई कर दी जाती है और जब वह इसकी तहरीर लेकर चौकी पहुंचता है, तो उसको वहां से भगा दिया जाता है. दो दिनों तक थाने और चौकी के चक्कर लगाने के बाद आखिर कार हार कर, पीड़ित युवक अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि, किस बुरी तरह से इस युवक की पिटाई की गई है, लेकिन पुलिस है कि मुकदमा लिखने तक को तैयार नहीं है. फिलहाल पीड़ित युवक के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार जरूर लगाई है. अब देखना यह होगा कि इस पर पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं, जब पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन कार्यवाही का आश्वासन जरूर दिया है.