खबर

World cup2023: भारत के स्टार ओपनर ‘शुभमन गिल’ हॉस्पिटल में एडमिट, प्लेटलेट्स काउंट गिरा, जाने उनके हेल्थ का अपडेट

by | Oct 10, 2023 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

भारत के ओपनर शुभमन गिल के हेल्थ अपडेट ने टीम इंडिया और उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से डेंगू से जूझ रहे स्टार ओपनर ‘शुभमन गिल’ के प्लेटलेट्स कम हो गये है, जिसकी वज़ह से उन्हें चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बता दें, शुभमन गिल पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ बीते बुधवार को होने वाले मैच से बाहर हो चुके हैं और अब आगामी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है, ऐसे हालात में गिल की गैर-मौजूदगी में ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने कि संभावना नज़र आ रही है.

आज (मंगलवार) BCCI की ओर से शुभमन गिल के हेल्थ अपडेट को जारी किया गया था. जानकारी के मुताबिक़, हेल्थ अपडेट में जानकारी दी गई थी कि, शुभमन गिल टीम के साथ ‘दिल्ली ट्रेवल’ नहीं किया है और वह चेन्नई में ही रह कर अपना इलाज करवाएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की शाम को शुभमन गिल के प्लेटलेट्स में कमी आई थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल शुभमन गिल चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

टीम में बने रहेंगे गिल

शुभमन गिल के हेल्थ रिपोर्ट में पिछले हफ्ते डेंगू टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव था, जिसके बाद गिल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते रविवार को खेले गए मुकाबले से बाहर हो गए थे. ऐसी ये उम्मीद जताई जा रही थी कि, गिल आगामी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे, लेकिन अब इस बात की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. डेंगू जैसी ख़तरनाक बीमारी से उभरने के लिए कम से कम दो हफ्ते का वक्त लग जाता है और ऐसे में अगले हफ्ते की शुरुआत में शुभमन का प्रैक्टिस पर दोबारा

लौट पाना संभव नहीं हो पायेगा.

हालांकि, BCCI उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगी और वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे. शुभमन इस साल वनडे में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वो पूरी तरह से फिट होने के बाद वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

यह भी देखें : world cup2023: आज है इंग्लैंड और बांग्लादेश की टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 का अपडेट..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर