खबर

UP News: दुर्गा पूजा पंडालों में लगेगी PM और CM योगी की तस्वीर, जानें वजह..

by | Oct 11, 2023 | अपना यूपी, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश में ‘शारदीय नवरात्र’ के दौरान बंगाल के बाद वाराणसी में भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता होता है. शारदीय नवरात्रि में पूजा पंडाल को भव्य रूप में सजाया जाता है और भारी संख्या में लोग माँ दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ते हैं. इस बार 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर, बीते मंगलवार को वाराणसी नगर निगम और पूजा पंडाल समितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही स्वच्छता संदेशों के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाने को लेकर दिए गए दिशा निर्देश की भी चर्चा कि गई.

PM और CM कि तस्वीर लगाने के दिशा-निर्देश पर पूछा गया सवाल 

जानकारी के अनुसार, पंडालों में नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाने के दिशा-निर्देश पर सवाल पूछा गया, तो कहा गया कि, बंगाल के बाद वाराणसी में काफी बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, ऐसे में बैठक में मौजूद लोगों की तरफ से पंडालों में स्वच्छता जागरूकता संदेश जारी करने का भी सुझाव दिया गया था, जिसमें पीएम और सीएम के तस्वीरों का भी जिक्र किया गया है और कहा गया कि, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद हैं और उनके मार्गदर्शन में स्वच्छता के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते आए हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुखिया हैं, इसलिए ऐसे में दुर्गा पूजा पंडालों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर जागरूकता संदेश के तौर पर लगाई जा सकती है.

पंडालों को मिलेंगे 10 हज़ार रुपए इनाम

जानकारी के अनुसार, बार वाराणसी नगर निगम द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है और श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओं के साथ पंडालो में भी साफ सफाई, स्वच्छता और लाइटिंग व्यवस्था का खासतौर पर ध्यान रखा गया है. जानकारी के अनुसार, स्वच्छता के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं के आधार पर वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सबसे बेहतर पंडाल को 10 हज़ार रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : UP News: डॉक्टरों को UP सरकार का तोहफा, अब 62 साल की उम्र में नहीं होंगे रिटायर

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर