राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

World Cup-2023: आज होगी दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टक्कर, मैच में बारिश का साया, पिच के साथ संभावित प्लेइंग-11 भी जानें..

by | Oct 17, 2023 | खेल, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

world cup-2023 में आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स आपस में भिड़ेंगे. आपको बता दें, यह मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा. जानकारी के अनुसार, यहाँ पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है और आज का मौसम भी भीगा-भीगा ही रहने वाला है. आज के ताजा अपडेट के मुताबिक़ धर्मशाला में बारिश की पूरी संभावना है और माना यह जा रहा है की बारिश के कारण मैच पूरी तरह से धुल सकता है.
जानकारी के मुताबिक़, यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित ‘क्रिकेट एसोसिएशन’ स्टेडियम में खेला जाएगा और इस वर्ल्ड कप के दो मुकाबले यहाँ खेले जा चुके हैं. आपको बता दें, यहां अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच की स्कोरिंग लो था, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम महज 156 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी और बांग्लादेश ने आसानी से जीत हासिल की थी. उधर, इंग्लैंड-बांग्लादेश मुकाबले में भी इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए, 364 रन जड़ डाले थे और यहाँ इंग्लैंड को 137 रन से जीत मिली थी.

मैदान गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देता है

धर्मशाला के स्टेडियम का यह मैदान गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देता रहा है और स्पिन बॉलर्स को तो ये मैदान मदद देती ही है, साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां अच्छा मूवमेंट होता है. बता दें, बाउंड्रीज़ छोटी होने के कारण बल्लेबाज जम कर चौके-छक्के भी लगाते हैं, कुल मिलाकर यह एक परफेक्ट क्रिकेट ग्राउंड माना जाता है. पिच कि बात करें तो, आज पिच का मिजाज भी वैसा ही रहेगा, जैसा पिछले दो मैचों में देखा गया था.

दोनों टीमों से ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है

जानकारी के अनुसार, दोनों टीमों से ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की गई है. बता दें, दक्षिण अफ्रीका ‘तबरेज शम्सी’ की जगह ‘जेराल्ड कोएत्जी’ को मौका दे सकती है और नीदरलैंड्स की टीम से ‘लोगन वान बीक’ की वापसी होने कि संभावना है. खबरों के मुताबिक़, वान बीक पिछले मैच में इंजरी होने के कारण बाहर थे, लेकिन इस बार वह मैच में रेयान क्लाइन की जगह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने पर जयंत चौधरी ने किया पलटवार, रालोद मुखिया के बयान से सियासत हुई तेज

दक्षिण अफ्रीका की टीम 11: विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावूमा, रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी या फिर जेराल्ड कोएत्जी.
नीदरलैंड्स कि टीम 11: विकेटकीपर और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कोलिन एकरमैन, बास.डी.लीड, तेजा नीदामानुरु, सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएल्फ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक या रेयान क्लाइन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.

यह भी पढ़ें : Manipur Violence : सीबीआई ने मणिपुर के वायरल वीडियो केस में 6 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर