राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

70th BPSC Exam Update : बीपीएससी परीक्षा में 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, छात्रों के लिए जारी किए विशेष दिशा-निर्देश

by | Dec 13, 2024 | ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

70th BPSC Exam Update : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर लगभग 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में निर्धारित समय पर होगा, और अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पूर्व, यानी सुबह साढ़े नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है। सुबह 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा का आयोजन 12 बजे से शुरू होगा।

बीपीएससी के अध्यक्ष, श्री परमार रवि मनुभाई ने जानकारी दी कि इस परीक्षा के लिए चार अलग-अलग सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं। किस सेट से परीक्षा होगी, इसका निर्धारण परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले आयोग द्वारा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, और डीएम को सूचित किया जाएगा।

कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने तीन स्तरीय जांच व्यवस्था का प्रावधान किया है। इसके तहत राज्यभर में 25,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से परीक्षा के दौरान निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न कर सके। सभी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक और आइरिस की जांच भी की जाएगी, और उन्हें अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा में किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी को रोकने के लिए बिहार सरकार ने साइबर सेल और आर्थिक अपराध यूनिट (EOU) को भी सक्रिय किया है। साथ ही, सरकार की ओर से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके।

बीपीएससी ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में केवल ई-प्रवेश पत्र और ब्लू या ब्लैक बाल प्वाइंट पेन लेकर आना होगा। कोई अन्य सामग्री, जैसे पेंसिल, कैल्कुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइफाइ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, घड़ी आदि, परीक्षा केंद्र में लाना प्रतिबंधित रहेगा।

वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तर पत्रक में अभ्यर्थियों को केवल ब्लू या ब्लैक पेन से उत्तर अंकित करने होंगे। एक बार उत्तर अंकित करने के बाद उसे बदलने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी ने उत्तर पत्रक में कटौती, पेंसिल से उत्तर या गलत तरीके से रंग भरा तो उसका उत्तर पत्रक अमान्य कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र में अंकित छह अंकों वाला रौल नंबर ही उत्तर पत्रक पर लिखना होगा, और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना सख्त मना है।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए केवल फोटो पहचान पत्र और ई-प्रवेश पत्र को लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र में सभी डिटेल्स अंकित कर अपना हस्ताक्षर करना होगा और उसे वीक्षक को सौंपना होगा। परीक्षा के बाद, अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं, जबकि उत्तर पत्रक और अन्य सामग्री को केंद्र में ही छोड़ना होगा।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : ठंड ने पूरी तरह से यूपी में दे दी है दस्तक, शीतलहर को लेकर IMD ने किया अलर्ट जारी

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi का विपक्ष पर कटाक्ष, “Congress-India Alliance में पूरी तरह विश्वास खो चुकी है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर