राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- “सत्य छिपाने वाले कभी योगी नहीं हो सकते”

by | Feb 3, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल उठाए।

कुंभ हादसे को लेकर अखिलेश ने कहा, लोग वस्त्र से नहीं, विचार से योगी होते हैं। जो सत्य के रास्ते पर चलता है वही योगी है, और जो सत्य को छिपाता है, वह कभी भी योगी नहीं हो सकता। उन्होंने कुंभ में हुए हादसे पर भी कड़ा रुख अपनाया, जहां कई लोग अब भी अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे हैं। अखिलेश ने कहा, महाकुंभ में जो लोग अभी भी अपने रिश्तेदारों को ढूंढ रहे हैं, यह बताता है कि योगी सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही है।

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाया कि वह किसी घटना को छिपाना तो जानते हैं, लेकिन काम करने में नाकाम हैं। सरकार ने दावा किया था कि 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि हजारों लोग अपने परिवारवालों को भी नहीं ढूंढ पाए। महाकुंभ से उन्हें अपमानित करके बाहर निकाल दिया गया।

इसके बाद, अखिलेश ने अयोध्या में एक युवती के नग्न शव मिलने की घटना का भी जिक्र किया और इसे बेहद संवेदनशील मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना पर सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा जताए गए भावनात्मक दुख को समझते हुए भी कुछ लोग इसे ढोंग करार दे रहे हैं। “हम समाजवादी लोग हैं, हम दुख और पीड़ा में खड़ा होना जानते हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने भाषण में समाजवादियों के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर प्रदेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, हम समाजवादियों का महाकुंभ हो रहा है, जो साम्प्रदायिकता को चुनौती देता है। इस बार के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। अखिलेश ने यह भी कहा कि जब से बीजेपी ने अयोध्या में हार का सामना किया है, तब से उनकी नींद उड़ चुकी है।

ये भी पढ़ें : Union Budget : आइए जानते है कहां से आता है पैसा और कहां जाता है? कैसे कमाती है सरकार और कैसे करती है खर्च

ये भी देखें : Swati Maliwal का Kejriwal पर तंज, “उन्होंने अपने बयान से 2 राज्यों में लड़ाई करवाने की कोशिश की है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर