खबर

Ghaziabad: जाट आरक्षण की मांग के समर्थन में 20 नवबंर को तालकटोरा स्टेडियम में होगा महाअधिवेशन

by | Oct 30, 2023 | अपना यूपी, मुख्य खबरें

गाजियाबाद। केंद्रीय सेवाओं में जाट समाज को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर 20 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विशाल राष्टÑीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई जिलों से हजारों की संख्या में जाट समाज के लोग शामिल होंगे। सोमवार को प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार को वादा याद दिलाने के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।

2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने केंद्रीय सेवाओं में जाट समाज को आरक्षण का वादा किया था लेकिन बाद में वे वादे पर कायम नहीं रहे। जाट महासभा के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि जाट आरक्षण बहाली के लिए प्रदेश में जिला और मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही है। प्रदेश सचिव के पी सिंह ने अरुण चौधरी भुल्लन को जिला अध्यक्ष और अरविंद बालियान को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें..

DM मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई संपन्न

जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने कहा कि महाधिवेशन में गाजियाबाद से बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग पहुंचेंगे। इस मौके पर नरेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी, रविंद्र चौधरी, प्रताप चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, चौधरी राजवीर सिंह धर्मेंद्र चौधरी, हरनाम सिंह, रॉकी चौधरी, रविंद्र चौधरी, सागर मलिक, मंडल अध्यक्ष युवा अंकित चौधरी, लक्षित तेवतिया आदि लोग उपस्थित रहे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर