खबर

कांवड़ यात्रा पर बढ़ा विवाद, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केस, 22 जुलाई को याचिका की सुनवाई

by | Jul 21, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, मुजफ्फरनगर, राजनीति

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर विवाद बढ़ता ही नजर आ रहा है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है। योगी सरकार की ओर से यह आदेश दी गई कि कांवड़ यात्रा मार्ग के सारे दुकानों पर मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे जाने वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। एसोशिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नामक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की गई।

ये भी देखें : Breaking News :राजा भैया की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज गंभीर केस दर्ज.. | Viral News | | Latest News |

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में शनिवार 20 जुलाई को सुबह 6 बजे ऑन लाइन याचिका दाखिल की गई, जिसे सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने उसी दिन मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार 22 जुलाई को जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच इस याचिका की सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें : Sawan 2024: 22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ियों द्वारा ‘बम बम भोले’ के जयकारे का महत्व

बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में 240 किलोमीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटलों, ढाबों और ठेलों सहित रेस्त्रां को अपने मालिकों या इन दुकानों पर काम करने वालों के नाम छापने का आदेश दिया था. इसके कुछ दिनों बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के लिए ऐसा ही आदेश जारी करने का फैसला किया।

प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद सहित कई पार्टियों ने इस फैसले का विरोध किया है। जमीयत ने योगी सरकार के आदेश की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि यह ‘भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक’ फैसला है तथा इससे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का हनन होता है। जमीयत का यह भी कहना है कि उसकी कानूनी टीम इस आदेश के कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर