राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Etawah News : इटावा में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में रेलवे ट्रैक पर गिरी BJP विधायक, जमकर हो रहा है वीडियो वायरल

by | Sep 17, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Etawah News : इटावा रेलवे स्टेशन पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ के दौरान एक अप्रिय घटना घटित हो गई। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली है और इसके उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इटावा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद थीं। भीड़ के धक्का-मुक्की के कारण वह अचानक फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। इस स्थिति को देखते हुए ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत हॉर्न बजाया और अन्य नेताओं ने ट्रेन को रुकवाने के लिए इशारा किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक को तुरंत उठाकर प्लेटफॉर्म पर वापस पहुंचाया। संयोगवश, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह इस हादसे से बाल-बाल बच गईं।

इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इटावा (Etawah News) रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्वागत में कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे, जिनमें समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य शामिल थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी और भाजपा के नेताओं के बीच हरी झंडी दिखाने को लेकर होड़ और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

नए रूट पर चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट से शाम 4:15 बजे शुरू होती है और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचती है। वापसी में, यह रात 12:30 बजे वाराणसी से निकलकर सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी।

ये भी पढ़ें : Delhi News : राजधानी का अगला CM कौन ? रेस में आतिशी और कुलदीप, जानिए किसके सर पर सजेगा दिल्ली का ताज

ये भी देखें : Arvind Kejriwal on Resgination : ‘दो दिन बाद दूंगा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा’ | News |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर