Ghazipur News : गाजीपुर के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहां के प्रबंधक साकिब खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साकिब खान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ही स्कूल की कक्षा-7 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत की और छेड़खानी की। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, खासकर जब साकिब खान का शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा नाम था।
जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को साकिब खान ने छात्रा को अपने स्कूल के ऑफिस में बुलाया। ऑफिस स्कूल के ही अंदर स्थित है। साकिब ने छात्रा से परिवार का मोबाइल नंबर मांगने के बहाने अश्लील हरकत की और छेड़खानी की। छात्रा ने अपनी दादी को इस घटना के बारे में बताया, जिन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस (Ghazipur News) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की और साकिब खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने इस मामले में पुष्टि की है कि थाना दिलदारनगर की पुलिस टीम ने छेड़खानी के आरोप में साकिब खान को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद साकिब खान को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : UP Bypolls : यूपी के इन चुनावी जिलों में कांग्रेस जातिगत जनगणना को बनाएगी बड़ा मुद्दा