खबर

Ghaziabad: ट्रक से मुजफ्फरपुर पहुंचा दी थी 30 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ी

by | Oct 31, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

गाजियाबाद। कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी ट्रक से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जबकि ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक से पंजाब मार्का शराब की 475 पेटी बरामद हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है।

फोम के नीचे छुपी हुई थी पेटियां

एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र से एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया। ट्रक में जब चेकिंग की गई तो फोम के नीचे शराब की पेटियां छिपाई हुई थी। तुरंत ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान ज्ञानेंद्र कुमार निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दसवीं पास है और ट्रक ड्राइविंग का काम करता है।

बिहार के दो व्यक्तियों के संपर्क में आने के बाद शुरू किया तस्करी का काम

पूछताछ में आरोपी ज्ञानेंद्र ने बताया कि ड्राइवरी से उसे काफी कम आमदनी होती थी। कुछ समय पहले मुकेश व राहुल नाम के व्यक्तियों से उसकी मुलाकात हुई जो बिहार के रहने वाले हैं। बिहार में शराबबंदी के कारण वह दोनों लोग हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल से शराब लेकर बिहार में सप्लाई किया करते थे। इससे काफी फायदा होता था। वह भी उनके साथ काम करने लगा।

ये भी पढ़ें..

सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में दौड़ा लखनऊ, CM योगी ने राष्ट्रीय एकता दिवस’ की दी शुभकामनाऐं

एक बार ट्रक ले जाने पर मिलते थे बीस हजार

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह ट्रक लेकर जाता था। एक चक्कर के लिए उसे बीस हजार रुपए मिलते है, जो शराब वह लेकर जा रहा था, वह भी मुजफ्फरपुर बिहार में मुकेश व राहुल को डिलीवरी करनी थी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर