IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच 9 मई (रविवार) आज होने वाले है। वहीं आज मैच में सभी की नजरें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर होगी। यह मैदान आलोचकों के निशाने पर है इसकी वजह असमान उछाल और धीमी आउटफील्ड की वजह है। ऐसे में जब भारत और पाकिस्तान जैसी दो मजबूत टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी तो कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। टी20 विश्व कप में सात बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं। भारत ने छह मुकाबले जीते हैं, जबकि 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को जीत मिली थी। ओवरऑल टी20 में दोनों टीम 12 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें पाकिस्तान ने तीन मैच जीते और वहीं टीम इंडिया ने नौ जीत हासिल की हैं।
इस विश्व कप में भारतीय टीम का दारोमदार उसके दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों पर है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले मैच की तरह पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं। टी20 विश्व कप में इन दोनों ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले मैच में टी20 विश्व कप रोहित ने हजार रन पूरे किए थे और ऐसा करने वाले विराट और महेला जयवर्धने के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे। 2007 से लेकर रोहित भारत के लिए अब तक सारे टी20 विश्व कप खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे अधिक रन बनाए विराट कोहली
टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 11-11 विकेट भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने लिए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर उमर गुल हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 विकेट लिए हैं। छह विकेट के साथ इन तीनों के बाद अर्शदीप हैं। वहीं, टी20 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में 488 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर रिजवान लिस्ट हैं। उन्होंने चार मैचों में 197 रन बनाए हैं। इसके बाद शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज का नंबर आता है।
भारत ने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले
इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत ने चार खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने इस साल 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने पांच जीते हैं, जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।


