राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

IT Dept Search Op : दिल्ली और यूपी समेत 15 लोकेशन पर इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन, रेडार पर यूपी के चर्चित नेता

by | Oct 19, 2023 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

IT Dept Search Op : दिल्ली, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा और झाँसी सहित इनकम टैक्स विभाग कुल 15 लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन कर रहा है. आईटी विभाग के ये ऑपरेशन आज यानी की गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे से ही शुरू हो गया था. बता दें कि दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक इस ऑपरेशन को बहुचर्चित यथार्थ अस्पताल के निदेशकों सहित कई और अन्य अधिकारियों के खिलाफ चलाया जा रहा है.

यथार्थ अस्पताल के निदेशक और अधिकारी रेडार पर

गौतलब हो कि यथार्थ अस्पताल नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, झाँसी और दिल्ली के क्षेत्र में एक बेहद ही चर्चित अस्पताल है, पिछले कई महीनों से ही दिल्ली आईटी यूनिट द्वारा इसके खिलाफ में इनपुट इकठ्ठा किये जा रहे थे जिसके बाद इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. बताते चलें कि अस्पताल से जुड़े कई अज्ञात अधिकारियों सहित कई निदेशकों पर इनकम टैक्स के चोरी का आरोप लगा हुआ है, नतीजतन अस्पताल के शासन के प्रमुख अजय त्यागी बंधुओं समेत कई और लोगों के कई लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. आईटी डिपार्टमेंट की एक काफी बड़ी टीम छापेमारी में तमाम दस्तावेजों और सबूतों को खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी देखिए : Vidhansabha Election: अब सपा भी लड़ेगी एमपी से चुनाव, उम्मीदवारों के साथ की 12 योजनाओं की घोषणा !

18 टीम और 150 अधिकारी

सूत्रों की मानें तो 150 अधिकारियों के साथ 18 टीमों का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के निदेशकों के करोड़ों रुपये के बैंकिंग लेनदेन, चल और अचल संपत्ति समेत निवेशकों की भी कुंडली खंगाली जाएगी. सूचना के मुताबिक यथार्थ अस्पताल में एक देश के सब्से बड़े सूबे के एक राजनेता का भी फंड अस्पताल में निवेश किया गया है. आरोप है कि ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदला गया है जिसका फायदा उल्लेखित नेता को हुआ है. हालांकि अधकारियों ने अभी उस राजनेता के नाम का खुलासा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें ; Israel-Hamas War: अल-अहली हॉस्पिटल अटैक का ‘वॉर क्राइम’, जानें क्या है अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर