IT Dept Search Op : दिल्ली, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा और झाँसी सहित इनकम टैक्स विभाग कुल 15 लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन कर रहा है. आईटी विभाग के ये ऑपरेशन आज यानी की गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे से ही शुरू हो गया था. बता दें कि दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक इस ऑपरेशन को बहुचर्चित यथार्थ अस्पताल के निदेशकों सहित कई और अन्य अधिकारियों के खिलाफ चलाया जा रहा है.
यथार्थ अस्पताल के निदेशक और अधिकारी रेडार पर
गौतलब हो कि यथार्थ अस्पताल नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, झाँसी और दिल्ली के क्षेत्र में एक बेहद ही चर्चित अस्पताल है, पिछले कई महीनों से ही दिल्ली आईटी यूनिट द्वारा इसके खिलाफ में इनपुट इकठ्ठा किये जा रहे थे जिसके बाद इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. बताते चलें कि अस्पताल से जुड़े कई अज्ञात अधिकारियों सहित कई निदेशकों पर इनकम टैक्स के चोरी का आरोप लगा हुआ है, नतीजतन अस्पताल के शासन के प्रमुख अजय त्यागी बंधुओं समेत कई और लोगों के कई लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. आईटी डिपार्टमेंट की एक काफी बड़ी टीम छापेमारी में तमाम दस्तावेजों और सबूतों को खंगालने में जुटी हुई है.
18 टीम और 150 अधिकारी
सूत्रों की मानें तो 150 अधिकारियों के साथ 18 टीमों का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के निदेशकों के करोड़ों रुपये के बैंकिंग लेनदेन, चल और अचल संपत्ति समेत निवेशकों की भी कुंडली खंगाली जाएगी. सूचना के मुताबिक यथार्थ अस्पताल में एक देश के सब्से बड़े सूबे के एक राजनेता का भी फंड अस्पताल में निवेश किया गया है. आरोप है कि ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदला गया है जिसका फायदा उल्लेखित नेता को हुआ है. हालांकि अधकारियों ने अभी उस राजनेता के नाम का खुलासा नहीं किया है.