खबर

झारखंड बीजेपी सांसद ने आदिवासी आबादी में गिरावट का किया हवाला, कहा –  हिंदू गायब हो जाएंगे…साथ ही रखी ये मांग

by | Jul 25, 2024 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

भाजपा के सांसद और झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( एनआरसी ) लागू करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से मुस्लिम आबादी में तेजी से वृद्धि हो रही है, जबकि आदिवासी आबादी घट रही है।

उन्होंने कहा, “मैं जिस राज्य से आता हूं, संथाल परगना क्षेत्र से – जब संथाल परगना बिहार से अलग होकर 2000 में झारखंड का हिस्सा बना, तो आदिवासियों की आबादी 36 प्रतिशत थी।

ये भी पढ़ें : BB OTT 3: डेंजर जोन में विशाल पांडे-लवकेश कटारिया, इम्युनिटी टास्क में बचीं शिवानी कुमारी, जानिए नया नॉमिनेशन अपडेट

आज उनकी आबादी 26 प्रतिशत है। 10 प्रतिशत आदिवासी कहां गायब हो गए? गोड्डा के सांसद ने पूछा। उन्होंने कहा, “यह सदन कभी उनके बारे में चिंता नहीं करता, यह वोट बैंक की राजनीति में लिप्त है।” झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए दुबे ने कहा, “हमारी राज्य सरकार, जेएमएम और कांग्रेस, इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।”

ये भी देखें : Budget 2024 : बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर बिफरी वित्त मंत्रीक्या हुआ ऐसे की | Budget | | News |

झारखंड के सांसद ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए कहा, “हमारे राज्यों में बांग्लादेश से घुसपैठ बढ़ रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं… हमारे क्षेत्र में 100 आदिवासी ‘मुखिया’ हैं, लेकिन उनके पति मुसलमान हैं… पाकुड़ के तारानगर-इलामी और दागापारा में दंगे भड़क उठे, क्योंकि मालदा और मुर्शिदाबाद के लोग हमारे लोगों को बेदखल कर रहे हैं और हिंदुओं के गांव खाली हो रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है।”

दुबे ने कहा, “मैं यह बात रिकॉर्ड पर कह रहा हूं, अगर मैं जो कह रहा हूं वह गलत है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।”

भाजपा सांसद ने यह भी मांग की कि पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों और बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए।
उन्होंने कहा, “किशनगंज, अररिया, कटिहार, मालदा, मुर्शिदाबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए, नहीं तो हिंदू गायब हो जाएंगे और एनआरसी लागू हो जाएगा।” उन्होंने कहा,
“अगर और कुछ नहीं तो सदन की एक समिति वहां भेजें और 2010 के विधि आयोग की रिपोर्ट लागू करें कि धर्म परिवर्तन और शादी के लिए अनुमति जरूरी है।”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर