Lucknow News : लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में बुधवार रात अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 11:15 बजे की है, जब आग की लपटें लाउंज से उठने लगीं। एयरपोर्ट कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की तेज़ लपटों के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद सरोजनीनगर फायर स्टेशन को सूचित किया गया और वहां से टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कठिन मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त वीवीआईपी लाउंज खाली था, जिससे कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। लाउंज के अंदर रखा सामान और फॉल सिलिंग जलने से नुकसान हुआ है, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
फायर स्टेशन अधिकारी (एफएसओ) सरोजनीनगर, सुमित ने बताया कि आग के बढ़ने के कारण काफी धुआं फैल गया था, जिससे राहत कार्य में कठिनाई हो रही थी। दमकलकर्मियों ने बीए सेट का उपयोग करते हुए लाउंज के अंदर दाखिल होकर आग पर काबू पाया। मौके पर सीएफओ मंगेश कुमार भी पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि वीवीआईपी लाउंज स्टेट हैंगर (Lucknow News) के पास स्थित है और आग लगने के समय यह पूरी तरह से खाली था। कर्मचारियों की तत्काल प्रतिक्रिया और कड़ी मेहनत से आग पर दो घंटे में काबू पाया गया।
ये भी देखें : Akhilesh Yadav on CM Yogi: अखिलेश यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना | Dainik Hint |