राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News : बैंक लॉकर चोरी मामले में लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही, 3 दरोगा सहित 13 कर्मी निलंबित

by | Jan 30, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Lucknow News : लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के डीसीपी शशांक सिंह ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम को भंग कर दिया गया। इस कार्रवाई में 13 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इनमें एक दरोगा रंजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि दो अन्य दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए गए। चर्चा है कि मटियारी चौकी के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों से करोड़ों के जेवर चोरी होने के मामले में गड़बड़ी के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इंडियन ओवरसीज बैंक से चोरी गए करोड़ों के जेवरों में बरामदगी कम रही थी। इसके अलावा, एक सेवानिवृत्त अधिकारी के जेवर भी बरामद नहीं हुए थे, जिसके कारण उन्होंने स्वॉट टीम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद डीसीपी शशांक सिंह ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी और टीम पर यह बड़ी कार्रवाई की।

डीसीपी का कहना है कि टीम में तैनात पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही स्थान पर काम कर रहे थे, जिससे उनके खिलाफ शिकायतें भी आ रही थीं। लगभग दो से ढाई साल से एक ही टीम में तैनात होने के कारण यह कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एडीसीपी पंकज सिंह को पुलिसकर्मियों के खिलाफ आई शिकायतों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है, और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बैंक चोरी के मामले में पुलिस ने जब गाजीपुर जनपद में दबिश दी, तो वहां से कुछ जेवर बरामद किए गए थे। हालांकि, बैंक से मिली सूची में मिलान करने पर बरामदगी कम पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ पुलिसकर्मी, जैसे दारोगा सतीश कुमार और सिपाही मनोज कुमार सिंह, बरामदगी के बाद छुट्टी पर चले गए थे। इस पर सवाल उठने लगे थे कि क्या इन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध थी। इसके बाद जेल में तलाशी के दौरान कुछ बदमाशों के कालर और कपड़ों में छिपाए गए जेवर भी बरामद हुए थे, जिससे मामले में और भी सवाल उठे।

उनमें प्रमुख नाम हैं दरोगा सतीश कुमार, दरोगा रंजीत कुमार, अनुज सिंह, हेड कांस्टेबल परशुराम राय, हरिकिशोर, कांस्टेबल विशाल कुमार, सिपाही हितेश सिंह, राहुल पांडेय, अजय कुमार, सचिन तोमर, विमल चंद्र पाल और महिला सिपाही शिल्पी पांडेय डीसीपी शशांक सिंह की कार्रवाई में जिन पुलिसकर्मियों (Lucknow News) को स्थानांतरित या लाइन हाजिर किया गया ।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh : मौनी अमावस्या स्नान के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़, 10 लोगों की मौत होने की आशंका

ये भी देखें : Maha Kumbh को लेकर Mallikarjun Kharge के बयान पर भड़के Dhirendra Krishna Shastri

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर