Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव लाने की बात कही और मृतकों की वास्तविक संख्या की पुष्टि करने की मांग की। इसी के चलते राज्यसभा में विपक्ष ने वॉकआउट भी किया। वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे को लेकर षड्यंत्र की आशंका जताई और कहा कि जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।
रविशंकर प्रसाद ने जताई साजिश की आशंका
लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ का भी जिक्र किया। कल रात तक खबर थी कि 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। राष्ट्रपति ने हादसे पर दुख भी जताया, लेकिन इसकी जांच अभी जारी है और इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है। जब पूरी जांच होगी, तो स्पष्ट हो जाएगा कि यह हादसा किसने करवाया। जो भी इसके पीछे होगा, उसे शर्म से झुकना पड़ेगा।”
रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “विपक्ष को कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही परेशानी क्यों होने लगती है? मैं इस सदन में स्पष्ट करना चाहता हूं कि हिंदुस्तान अब सनातन का अपमान सहन नहीं करेगा। हजारों वर्षों से सनातन को कमजोर करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफल नहीं हो सका, तो ये लोग क्या कर लेंगे?”
जया बच्चन का विवादित बयान
वहीं, समाजवादी पार्टी (Mahakumbh 2025) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे को लेकर विवादित बयान दिया। संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस वक्त सबसे दूषित पानी कहां का है? कुंभ का। शव गंगा में बहाए गए, जिससे पानी दूषित हुआ है। असल मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है। आम लोग जो कुंभ में जा रहे हैं, उनके लिए कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। सरकार यह झूठ बोल रही है कि करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?”
विपक्ष की मांग और सरकार का रुख
विपक्ष ने मांग की कि महाकुंभ हादसे को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा कराई जाए और मृतकों की सही संख्या बताई जाए। हालांकि, सरकार का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।