Mahakumbh 2025 : मेरठ-लखनऊ मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक रद रहेगी। उत्तर रेलवे ने लखनऊ रेलवे मंडल के बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण इस ट्रेन को रद्द किया है। इसके अलावा राज्यरानी एक्सप्रेस भी 14 से 19 फरवरी तक नहीं चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि 7 से 19 फरवरी तक ट्रेन संख्या 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस रद रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक नहीं चलेगी। इन दोनों प्रमुख ट्रेनों की रद्दीकरण से खासकर सुबह के समय लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, और रामपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों से यात्रा करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि ये ट्रेनें उस मार्ग पर मुख्य रूप से चलती थीं।
इसके अतिरिक्त, नौचंदी एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया गया है। 14 से 18 फरवरी तक यह ट्रेन लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलेगी, जबकि यह अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, और बरेली के मार्ग से नहीं चलेगी।
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने एक खास पहल की है। 18 से 24 फरवरी तक दो-दो फेरों में वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04613 वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 18 और 23 फरवरी को वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 3:50 बजे रवाना होगी।
ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन
यह ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 11:57 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। यहाँ 5 मिनट रुकने के बाद, ट्रेन रायबरेली होते हुए सुबह 4:25 बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 19 और 24 फरवरी को फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलकर, लखनऊ रात 12:10 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर, और जनरल बोगियों की व्यवस्था होगी, ताकि सभी तरह के यात्रियों को सुविधा मिल सके।