Prayagraj : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में 50 से 55 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग कुंभ के आयोजन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि 1500 करोड़ रुपये के खर्च से 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ हो रहा है, जो कि एक सकारात्मक बात है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ-2025 में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है। यह संख्या भारत और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर है। यह माना जा रहा है कि अब तक किसी भी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग नहीं लिया है। ब्राजील के रियो कार्निवल और जर्मनी के ऑक्टोबरफेस्ट जैसे बड़े उत्सवों में उमड़ने वाली भीड़ भी महाकुंभ के आगे कम है।
ये भी पढ़ें : Magha Purnima : माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान के साथ करें पूजा, जानें शुभ समय और महत्व
ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर फिर बरसी Swati Maliwal, कहा- “कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ रखा है”
रियो कार्निवल ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में मनाया जाने वाला एक प्रमुख उत्सव है, जबकि ऑक्टोबरफेस्ट जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित होने वाला एक वार्षिक त्योहार है। यह सितंबर के अंत में शुरू होता है और अक्टूबर के पहले रविवार को समाप्त होता है। हालांकि, महाकुंभ अभी समाप्त नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
प्रयागराज महाकुंभ में एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। गंगा और संगम पर स्थित तीन घाटों – रामघाट, गंगेश्वर घाट और भारद्वाज घाट – पर 300 सफाईकर्मियों ने एक साथ आधे घंटे तक लगातार सफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के जूरी सदस्य प्रवीण पटेल की देखरेख में बनाया गया है। इससे पहले दुनिया में किसी ने भी एक शहर और एक नदी पर इतने सफाईकर्मियों द्वारा एक साथ सफाई करने का ऐसा अनोखा रिकॉर्ड नहीं बनाया था।