राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rahul Gandhi : हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी, बंद कमरे में देर तक हुई बातचीत

by | Dec 12, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बुलगढ़ी का दौरा किया। यहां उन्होंने 2020 में दुष्कर्म और हत्या की शिकार युवती के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बंद कमरे में लंबी बातचीत की। राहुल गांधी का यह दौरा तब हुआ जब पीड़ित परिवार ने एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह जानकारी सामने आई कि पीड़ित परिवार ने स्थानीय एसडीएम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद राहुल गांधी ने एसडीएम को तलब किया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद एसडीएम से फोन पर बात की गई। इस बीच राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बातचीत जारी रखी, और इसके बाद वह हाथरस से लौट गए। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मीडिया से कोई संवाद नहीं किया और न ही उन्होंने इस मुलाकात के दौरान किसी को अंदर जाने की अनुमति दी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथरस दौरे के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन पर तीखा हमला किया। ब्रजेश पाठक ने कहा, राहुल गांधी, आपमें निराशा का भाव है और आप हताशा के शिकार हैं। आपको यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा चुकी है और यह मामला अब अदालत में चल रहा है। उन्होंने राहुल गांधी से अपील की कि वह प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश न करें।

बुलगढ़ी गांव में 2020 में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ और “बिटिया कांड” के नाम से जाना गया। इस मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था, लेकिन अब राहुल गांधी के दौरे के बाद अचानक अधिकारियों ने गांव का दौरा किया।

ये भी पढ़ें : CM Yogi : गोरखपुर का आज दौरा करेंगे सीएम योगी, भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ये भी देखें : India Alliance में पड़ रही रार! Congress के प्रदर्शन से TMC और सपा रहे दूर

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर