राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida : नोएडा में युवक के मोबाइल नंबर का हुआ दुरुपयोग, अश्लील कॉल्स और मैसेज से परेशान, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

by | Dec 18, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पिछले दो महीनों से अनचाहे कॉल्स और आपत्तिजनक ईमेल्स का शिकार हो रहा था। युवक का मोबाइल नंबर एक अश्लील वेबसाइट पर रजिस्टर कर दिया गया था, जिससे उसे लगातार अश्लील कॉल्स और मैसेज मिलने लगे थे। परेशान होकर युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

युवक का नाम रजनीश है, जो सेक्टर-62 स्थित एक कार्यालय में काम करता है। रजनीश ने बताया कि उसे सबसे पहला कॉल 3 अक्टूबर को आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद का नाम ‘अमन’ बताया और होम लोन लेने के लिए संपर्क किया। कॉल को काटने के बाद 7 अक्टूबर को उसे इंडिया मार्ट से चार कॉल्स आईं, जिनमें यह बताया गया कि उसने अश्लील सामान का ऑर्डर दिया है। रजनीश ने इन कॉल्स को रॉन्ग नंबर कहकर काट दिया।

इसके बाद, 10 अक्टूबर को लेंडिंगकार्ट से एक कॉल आई, जिसमें यह बताया गया कि उसने लोन के लिए आवेदन किया है और कुछ दस्तावेजों की मांग की गई। इसके बाद से रजनीश को लगातार स्विग्गी, ब्लिंकइट, फ्लिपकार्ट और ई-कार्ट जैसी कंपनियों से अश्लील सामान के ऑर्डर की पुष्टि करने वाले मैसेज मिलने लगे। रजनीश इन कॉल्स और मैसेजेस से काफी परेशान हो गया था।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

युवक (Noida) ने इस मामले की शिकायत सेक्टर-58 के थाने में की। उसने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल नंबर किसी ने अश्लील वेबसाइट पर रजिस्टर कर दिया है, जिसके कारण उसे इस तरह के आपत्तिजनक कॉल्स और मेल्स मिल रहे हैं। रजनीश ने कहा, “मैं अब इन फोन कॉल्स और मेल्स से परेशान हो चुका हूं, और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस की मदद ले रहा हूं।”

पुलिस ने रजनीश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसने रजनीश का नंबर इस तरह से इस्तेमाल किया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें : Noida : नोएडा के प्ले स्कूल में मिला हिडन कैमरा, मोबाइल पर देख रहा था लाइव स्ट्रीमिंग

ये भी देखें : CM Yogi ने Shivpal Singh Yadav पर कसा तंज, ‘जनता ने कहा सफाचट…’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर