20 September Ka Rashifal : आज का राशिफल, शुक्रवार का दिन इन राशि वालों के लिए होगा कुछ खास, इस दिन ग्रहों की चाल को बदलते देख कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का शुभागमन होगा। मेष राशि वाले आज के दिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं तुला राशि वालों को घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं, अन्य राशियों का हाल आज कैसा रहेगा पढ़िए आज का राशिफल…
मेष: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन भाग दौड़ से भरा रहेगा, आज आप अपने व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण फ़ैसला ले सकते हैं। आपके मन मे किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है अपने जो कार्य करने का सोचा है वह काम पूरा होगा, आप कोई नया वहान लेने का सोच रहे है तो यह समय बहुत ही खास हैl
वृष : वृष राशि वालों जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता हैl आप कुछ मानसिक तनाव होने के कारण आप परेशान हो सकते है आज आपकी कोई नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है माताजी आपके कामों में आपका पूरा सहयोग देंगीl आज आपको कारोबार में लाभ रहेगा और आमदनी में वृद्धि होगीl
मिथुन : मिथुन राशि वालों का आज का दिन मंगलमय रहेगा l आप आज कोई भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपकी वाणी की सौम्यता रहेगी जिसे आपके नए मित्र बनेगे l परिवार में कोई भी सदस्य आपसे करियर को लेकर कोई सलाह मश्वरा कर सकता है आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है जिसे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जोश में आकर कोई काम या फ़ैसला न करे l
कर्क : कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन कोई भी कार्य सोच समझकर करना होगा l यदि आप कोई फैसला ले, तो वह घर परिवार के हित में ले, आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी, पिताजी की कही कोई भी बात आपको बुरी लग सकती है। आप किसी नए घर मकान दुकान लेने का सोचा है तो वह सपना पूरा होगाl
सिंह: सिंह राशि वालों को आज अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा,आपका कोई नया घर खरीदने का सपना है तो वह आज पूरा होगा, नौकरी में आपको अपने बॉस की बातों पर ध्यान देना होगा ,आज आप कोई भी नया काम शुरु करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगाl आज आप जीवनसाथी को लेकर कहीं घूमाने जा सकते है है।
कन्या : कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा आपका रुका हुआ काम पूरा होगा जिसे आपको खुशी होगी, परिवार के लोगों को आपकी बात खूब पसंद आयगीl किसी भी काम को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है ,आपके मन में किसी बात को लेकर संध्ये हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उस कार्य को बिल्कुल न करेंl परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा जिसे परिवार मे खुशनुमा माहौल रहेगा।
तुला : तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि होगीl आपकी संतान आपसे किसी चीज को लेकर कोई फरमाइश कर सकती है आप अपने काम को लेकर यदि परेशान है तो आपकी वह समस्या आज दूर होगी l आपकी मित्र आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है, घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है धन संबंधित समस्याओं से आपको राहत मिलेगीl
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन बाकी दिनों की तुलना में खुसनुमा दिन रहने वाला है आपको किसी काम को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है आप अपने कामों को प्लान के साथ पूरा करें तो वह पूरा हो सकता है परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत आपको परेशान कर सकती है अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को समय रहते पूरा करने का प्रयास करेंl
धनु :धनु राशि वालों के आज व्यर्थ के वाद विवाद में न पड़ें, आपके स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है संपत्ति को लेकर कोई विवाद हो सकता है जिसमें आप वरिष्ठ सदस्यों की राय ले ,जीवनसाथी की ओर से आपको पूरा सहयोग मिलेगाl जिससे आप हर मुश्किल से आसानी से सामना कर पाएंगे, आप अपने बिजनेस में किसी भी डील को लेकर परेशान रहेंगेl
मकर : मकर राशि वालों के लिए आज का दिन समस्याएं लेकर आ सकता है आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है लेकिन आप वाहन सावधानी के साथ चलाएंl किसी भी काम को लेकर रिस्क न लें l नौकरी में आपको अपने बॉस से वाद विवाद से बचें, किसी बात को लेकर आपकी जीवनसाथी आपसे नाराज रहेगीl
कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, आपको बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है परिवार में किसी सदस्य के विवाह में देरी हो रही है तो वह समस्या भी दूर होगी, गृहस्थ जीवन में जी रहें लोगों को समस्याएं हो सकती है आपको कहीं बाहर जाने का मौका मिलेगा, नौकरी में आपके काम की सराहना होंगीl किसी सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिल सकता है
मीन : मीन राशि वालों के लिए आज के दिन लंबे समय से रुका हुए धन मिल सकता है किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जिसमें आप अपने माता-पिता के साथ जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी वाद विवाद से दूर रहे l आज आपकी सेहत में उतार-चढाव हो सकता है जिसे थोड़ा मन आसांत रहेगा l
दैनिक हिन्ट किसी भी तंत्र-मंत्र को बढ़ावा नहीं देता है, हमारा उदेश्य सिर्फ पाठको तक खबर पहुंचाना है।
ये भी पढ़ें : CM Yogi : गाजियाबाद में उप चुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा, 757 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
ये भी देखें : Arvind Kejriwal on Resgination : ‘दो दिन बाद दूंगा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा’ | News |