Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में रात करीब 2:30 बजे हुई। एक अज्ञात शख्स ने चोरी के इरादे से घर में प्रवेश किया और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला
हमलावर ने घर में एक डक्ट के जरिए प्रवेश किया, जो सीधे बेडरूम में खुलती थी। इस दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे। बच्चों की नैनी ने आधी रात को आवाजें सुनकर सैफ को जगाया। सैफ ने हमलावर का सामना किया, जिसके दौरान उन पर चाकू से छह वार किए गए। इनमें से दो वार गंभीर हैं, जिनमें एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है।
हमले में सैफ की हाउस हेल्प को भी मामूली चोटें आई हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि हाउस हेल्प और हमलावर के बीच बहस हो रही थी। इस विवाद को शांत कराने के लिए सैफ बीच में आए, जिसके बाद हमलावर ने उन पर हमला किया और वहां से भाग निकला।
इलाज की स्थिति
सैफ अली खान को तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की जा रही है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक, न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और कॉस्मैटिक सर्जन डॉ. लीना जैन की टीम सैफ का इलाज कर रही है। उनकी न्यूरो सर्जरी सफल रही, और शरीर से चाकू का एक टूटा हिस्सा निकाला गया है। अब उनकी कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
सैफ की पत्नी करीना कपूर ने एक बयान में कहा कि परिवार के बाकी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया से अफवाहें फैलाने से बचने और धैर्य बनाए रखने की अपील की। मुंबई पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए सात विशेष टीमें गठित की हैं। पुलिस सैफ के घर के सभी हाउस स्टाफ से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमलावर बाहर से आया था या पहले से घर के भीतर मौजूद था।
ये भी देखें : Bihar के किसानों की बल्ले-बल्ले, Nitish Government ने कर दिया बड़ा ऐलान