राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : संभल हिंसा के बाद सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज, हाईकोर्ट में याचिका पर होगी सुनवाई

by | Dec 24, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP News : संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क इन दिनों कई कानूनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हाल ही में संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही बिजली विभाग की टीम ने भी उन पर बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। इस बीच, जिया उर रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसके जरिए वह अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं।

सपा सांसद बर्क की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 2 जनवरी को सुनवाई होगी। सांसद ने संभल हिंसा मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि पुलिस कार्रवाई को अवैध घोषित किया जाए। इस मामले में अब कोर्ट ने संभल पुलिस से मामले की पूरी डिटेल्स और जवाब दाखिल करने को कहा है।

संभल पुलिस (UP News) सूत्रों के अनुसार, पुलिस सपा सांसद की याचिका का विरोध करेगी और हाईकोर्ट में सांसद के खिलाफ सबूत पेश करेगी। संभल हिंसा में सपा सांसद के कथित रूप से शामिल होने के आरोपों को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, और इस मामले की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि हिंसा में जिया उर रहमान बर्क की भूमिका संदिग्ध है, और उनके खिलाफ सबूत मौजूद हैं। संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी, जब जामा मस्जिद सर्वे के दौरान कुछ विवाद हुआ था। इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, आगजनी की और गोलीबारी भी हुई थी। हिंसा में 4 लोग मारे गए थे, जबकि संभल के डिप्टी एसपी को भी गोली लगी थी। इस हिंसा ने कई घंटों तक संभल को दंगाइयों के कब्जे में रखा था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क भी शामिल थे।

ये भी देखें : सावधान! कहीं आपके WhatsApp पर तो नहीं आ रहा फेक शादी के कार्ड, डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : न्यू इयर से पहले जानिए कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल, अगले दो दिनों में अधिक ठंड की संभावना

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर