UP News : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के गठबंधन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। BSP के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने हाल ही में चैनल आजतक से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसमें चंद्रशेखर आजाद और उनकी पार्टी के खिलाफ तीखा हमला शामिल था।
आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और जननायक जनता पार्टी (JJP) के गठबंधन को एक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “चंद्र शेखर आजाद का हरियाणा में कोई वजूद नहीं है। यह गठबंधन बड़े राजनीतिक दलों के इशारों पर हुआ है और उनका मकसद समाज को गुमराह करना है। उत्तर प्रदेश में उनका एक सीट को छोड़कर कहीं कोई असर नहीं है।”
BSP का वोट प्रतिशत
2019 के विधानसभा चुनाव में BSP का वोट प्रतिशत 4.47% रहा था, लेकिन इस बार आकाश आनंद का दावा है कि उनकी पार्टी और INLD मिलकर बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “हम कम सीटों पर लड़ रहे हैं, लेकिन हमारी रणनीति और गठबंधन हमें पूर्ण बहुमत की ओर ले जाएंगे। वोट प्रतिशत का उतार-चढ़ाव होता है, लेकिन इस बार हम मजबूत स्थिति में हैं।”
बीजेपी और कांग्रेस पर हमला
जब आकाश आनंद से पूछा गया कि उनका दुश्मन कौन है—बीजेपी या कांग्रेस, तो उन्होंने दोनों को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा, “दोनों ही जातिवादी मानसिकता वाली पार्टियाँ हैं। किसान, मजदूर और पिछड़ा समाज दोनों के शासन में परेशान हैं। लोग अब चाहते हैं कि इनेलो और BSP जैसी सरकार बने, जैसे मायावती ने उत्तर प्रदेश में दी थी।”
आम आदमी पार्टी पर तंज
आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, AAP एक ‘आरामवादी पार्टी’ है। अरविंद केजरीवाल ने फ्री का सामान देकर जनता को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली में स्कूलों के बजाय शराब के ठेके खोले गए हैं।
ये भी देखें : CM Chandrababu Naidu ने YSRCP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप