UP News : उत्तर प्रदेश (UP) में लोकसभा चुनावों में मिली निराशा के बाद से ही भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चलने की चर्चाएं चल रही हैं। पार्टी के संगठन और योगी सरकार के बीच सामंजस्य नहीं होने और कार्यकर्ताओं की सरकार से कथित नाराजगी ने भाजपा को बैकफुट पर किया। समाजवादी पार्टी को भी इस पूरे विवाद में मौज लेने का खूब मौका मिला। मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अलग-अलग बैठकों ने भी भाजपा की आंतरिक गुटबाजी को हवा ही दी। इस बीच पिछले 20 दिनों से सीएम योगी की बैठकों की खूब चर्चा रही है। इन बैठकों के बाद अब मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए सीएम योगी दिल्ली में हैं। पीएम मोदी से भी उनकी मुलाकात संभावित है।
ये भी पढ़ें : आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम, कई विपक्षी सीएम इसमें नहीं होंगे शामिल
बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग सीएम योगी ने विस्तार से समीक्षा बैठक की है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग लगातार बैठकें की हैं। 26 जुलाई शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों से सीएम योगी की मुलाकात हुई। इन जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों और जनता की अपेक्षाओं को सीएम के सामने पेश किया।
सीएम योगी कर रहे है विकास की नई रणनीति तैयार
सीएम योगी ने ये बैठकें अपने आवास के अलावा मंडलों में जाकर भी की हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ की सभी 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक पूरी हो चुकी है। मंडलवार बैठकों में सांसदगण, विधायकगण और एमएलसी योगी के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं और जन अपेक्षाओं को लेकर उपस्थित हुए। सीएम योगी ने भी सभी जनप्रतिनिधियों को धैयपूर्वक सुनते हुए और उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय विकास की नई रणनीति तैयार की जाए।
ये भी देखें : Breaking News : किसानों को लेकर सदन में बिफरा विपक्ष | Latest News | Politics |
योगी ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का दिया मंत्र
7 जुलाई को (UP) देवीपाटन और अयोध्या मंडल से शुरू हुई मंडलवार समीक्षा बैठक शुक्रवार को लखनऊ मंडल के साथ समाप्त हो गई है। सीएम अदित्यानाथ योगी ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र भी दिया। सीएम योगी ने संवाद, सक्रियता और सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फोकस करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधिगण अपने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को जनता तक जरूर पहुंचाएं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क लगातार बनाए रखें।