UP Politics : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए एक बड़ा बयान दिया, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई। योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा, “राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे और नेक रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे।” उन्होंने आगाह किया कि “बांग्लादेश वाली गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।”
इस बयान के बाद राजनीतिक जगत में प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीखे शब्दों में पलटवार किया।
ओवैसी का हमला “कुर्सी जाने का डर”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ नफरती बयान देते हैं और उन्हें अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी बीजेपी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि वे अपने पद पर बने रह सकें। उन्होंने कहा, “उनको डर है कि बीजेपी उन्हें सीएम पद से हटा देगी, इसलिए वह बीजेपी का पैगाम दे रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे।”
ये भी पढ़ें : UP News : अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बांग्लादेश पर दिए बयान पर कसा तंज, कहा- ‘PM का रोल प्ले नहीं…’
ओवैसी ने यह भी कहा कि (UP) योगी सरकार के दौरान कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं और मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। ओवैसी ने जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कहा कि यह वक्त की जरूरत है और इसे अवश्य कराया जाना चाहिए।