खबर

UP Weather Update : यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कैसा है आज मौसम

by | Jul 27, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP Weather Update : सावन शुरू होते ही पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने फिर से दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई जबकि कुछ शहरों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 24 घंटे के दौरान यूपी के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अनुमान जताया है। यूपी में कहां-कहां बारिश को लेकर क्या अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी देखें : Breaking News : किसानों को लेकर सदन में बिफरा विपक्ष | Latest News | Politics |

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी (UP) के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, वाराणसी, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इन जिलों में लगभग सभी जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें : UP News : सीएम योगी कर रहे है ताबड़तोड़ बैठकें, सरकार विवाद की चर्चाएं तेज

इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़ और हाथरस समेत पूरे पश्चिमी यूपी (UP) के अलग-अलग इलाकों में कई जगह बारिश के संभावना हैं। IMD के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बंगाल की उत्तरी खाड़ी और बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र के तटीय क्षेत्रों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके गंगा क्षेत्र और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर