Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित रामकटोरा इलाके में स्थित होटल एसवी ग्रैंड से 22 वर्षीय एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिर गई। घटना के बाद पुलिस ने युवती के साथ मौजूद युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संबद्ध कॉलेज की छात्रा है और वह अपने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए यहाँ आई थी। 13 दिसंबर को युवती और 23 वर्षीय युवक फुरकान ने होटल में चेक-इन किया था। युवक का नाम फुरकान है और वह झारखंड राज्य के धनबाद जिले का निवासी है।
संदिग्ध परिस्थितियां
घटना के बाद, युवती को तुरंत नजदीकी कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे BHU के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल, युवती की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल से मिले प्रारंभिक सबूतों के अनुसार यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ है। पुलिस ने युवक फुरकान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
परिजनों को सूचित किया गया
चेतगंज थाना क्षेत्र के एसीपी गौरव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। युवती का मूल निवास बांदा जिले में है, जबकि वर्तमान में वह झारखंड के बबेरू क्षेत्र में रहती थी। पुलिस युवक और युवती के बीच किसी प्रकार की आपसी विवाद या अन्य कारणों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है।
मामले की जांच जारी
पुलिस (Varanasi) के मुताबिक, होटल में चेक-इन करने के बाद दोनों के बीच क्या घटनाएं हुईं, इस पर जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस ने युवती के गिरने के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है।