राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Varanasi News : संभल के बाद अब वाराणसी में 10 साल से बंद पड़ा मिला शिव मंदिर, फिर से खोलने की उठी मांग

by | Dec 17, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, टॉपिक, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Varanasi News : वाराणसी के मुस्लिम क्षेत्र मदनपुरा में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर पिछले एक दशक से बंद पड़ा हुआ है। यह मंदिर अब चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि हिंदू संगठनों ने इस मंदिर को फिर से खोलने के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। सोशल मीडिया पर इस मंदिर की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें इस प्राचीन शिव मंदिर के बंद होने की जानकारी सामने आई है।

मदनपुरा के मकान नंबर D-31 के पास स्थित यह शिव मंदिर करीब 250 साल पुराना बताया जा रहा है। लेकिन पिछले 10 सालों से इस पर ताला लगा हुआ है और मंदिर के अंदर की स्थिति भी काफी बदहाल हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, मंदिर के अंदर मिट्टी भरी हुई है, और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर को फिर से खोलने की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी पुलिस की एक टीम मंदिर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मंदिर का मालिकाना हक किसके पास है और किस कारण से यहां ताला लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि इस प्राचीन शिव मंदिर का जिक्र काशी खंड में भी मिलता है, जिससे इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है, और प्रशासन की ओर से मंदिर के पुनः उद्घाटन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Raja Bhaiya News : यूपी विधानसभा में संभल मामले को लेकर राजा भैया का बयान वायरल

ये भी देखें : RajyaSabha MP C. Ilaiyaraja हुए जातिगत भेदभाव का शिकार, मंदिर के पुजारी ने गर्भगृह में जाने से रोका

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर