खबर

“आप घटिया आदमी हैं” आपसे हाथ नहीं मिला रहा.., कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का हो रहा विरोध

by | Oct 6, 2023 | ट्रेंडिंग, मुख्य खबरें, राजनीति | 0 comments

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का ग्रह दशा आजकल ठीक नहीं चल रहा है, एक के बाद एक नई परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. बात दें, बीते कुछ दिनों पहले भारत का विरोध करने के कारण दुनिया भर में PM ट्रूडो की फजीहत हुई थी. अब एक बार फिर जस्टिन ट्रूडो का विरोध किया जा रहा है. बता दें, ट्रूडो को टोरंटो के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक़, जब ट्रूडो अपने समर्थकों से मिल रहे थे, तब एक शख्स ने विरोध जताते हुए, अपनी नाराजगी व्यक्त की और हाथ मिलने से इनकार करते हुए कहा कि, ‘आप घटिया आदमी हैं’ आपने पूरे देश को बर्बाद कर दिया. बता दें, ट्रूडो के प्रति नागरिकों का यह बर्ताव चर्चा का विषय बना हुआ है.

आप घटिया आदमी हैं, आपसे हाथ नहीं मिला रहा

कनाडा और भारत के खराब रिश्तोंर के बीच ‘ट्रूडो’ को अपने ही नागरिकों से खूब खरीखोटी सुनना पड़ रहा है. बता दें, जब ट्रूडो लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तब उनका सामना एक व्यक्ति से हो गया और उस व्यक्ति ने आवास संकट, कार्बन टैक्सर सहित अन्य मुद्दों पर ट्रूडो को घेरा और हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, उस शख्स ने कहा कि, मैं आपसे हाथ नहीं मिला रहा, आप एक घटिया आदमी हैं.

वीडियो में ट्रूडो हाथ मिलाते और हाथ हिलाते दिखें

जानकारी के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, बता दें, इस वीडियो में ‘ट्रूडो’ अपने समर्थकों से हाथ मिलाते और अभिवादन के लिए हाथ हिलाते दिख रहे हैं. एक आदमी का अभिवादन करने के लिए आगे बढ़ते हुए ‘ट्रूडो’ कहते हैं कि, आप वहां पर क्या कर रहे हैं? जवाब में वह आदमी पीछे हटते हुए कहता है कि, वह उनसे हाथ नहीं मिलाएगा, हैरानी जताते हुए ‘ट्रूडो’ कारण पूछा तो जवाब मिला, आपने पूरे देश को बर्बाद कर दिया.

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर

Home | About Us | Privacy Policy | Terms and Conditions