उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा होते होते बचा, दरअसल सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया और सड़क के बिच में बड़ा सा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि, इस घटना में किसी को किसी भी प्रकार से कोई का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एहतियात के तौर पर गड्ढे वाली जगह पर बैरेकेडिंग करवा दी है, ताकि कोई भी हादसे का शिकार न हो.
बीच सड़क में हुआ खाई नुमा गड्ढा
जानकारी के अनुसार, ये मामला नोएडा सेक्टर-29 में अचानक से एक सड़क में खाईनुमा गड्ढा होने की वजह से हो गया. मामले की जानकारी जब नोएडा पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंचीं और किसी भी तरह की दुर्घटना न हो सके इसके लिए बैरिकेडिंग कर दी. हालांकि अचानक सड़क धंसने की वजह से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जिस जगह हादसा हुआ था, वह डीपीएस के सामने का इलाका बताया जा रहा है और सड़क धंसने की वजह से गड्ढे में सीवर लाइन का पानी भी देखा गया है.
मार्ग किया गया डायवर्ट
जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर सड़क धंसने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. पुलिस ने मौके मोर्चा संभालाते हुए, घटना स्थल पर तुरंत बैरिकेडिंग कर दी. सड़क धंसने की वजह से यातायात प्रभावित न हो इसके लिए ने रूट को डायवर्ट किया गे है, यात्रियों को डायवर्टेड रूट से सफर करना होगा.
हादसों से नहीं अलर्ट हो रहा प्रशासन
जानकारी के अनुसार, नोएडा में सड़क धंसने की कोई पहली घटना नहीं है ये. इससे पहले भी यहाँ कई दफा ऐसे हादसे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन इन हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहा है. इसी साल जुलाई के महीने में नोएडा के सेक्टर-36 में एक सड़क अचानक धंस गई थी, जिसके बाद भी व्यवस्था दुरुस्त करने पर ध्यान नहीं दिया गया. अब सवाल उठ रहे हैं कि, क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार का इन्तेजार कर रही है.
यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत पर बड़ी खबर, HC ने सरकार से मांगा जवाब