खबर

आगरा नार्कोटिक्स टीम ने किया अंतराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े रैकेट का भंडाफोड, 4 आरोपी करोड़ों की चरस के साथ किए गए गिरफ्तार बरामद

by | Sep 14, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर

नार्कोटिक्स टीम आगरा को सूचना मिली थी की सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी में 4 लोग आगरा की तरफ से मथुरा होते हुए नोएडा जा रहे है।

उत्तर प्रदेश पुलिस को एंटी नार्कोटिक्स टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा की एंटी नारर्कोटिक्स टीम ने मथुरा में नशे के इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जहां नेपाल से तस्करी की चरस को टाटा सफारी के मडगार्ड में छिपाकर लाया जा रहा था। जब पुलिस ने कार की चेकिंग करी तो पुलिस के हाथ 50 किलो चरस लगी। आपको बता दें कि जो चरस पुलिस के हाथ लगी है उसकी बाजार की कीमत 3 करोड़ रुपए है।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने किया पर्दाफाश

आगरा की एंटी नारर्कोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि मांट क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस लेकर कुछ लोग जा रहे है। इसकी जानकारी मिलने पर डीएसपी नासिर खान के नेतृत्व में सतर्क हुई टीम ने तुरंत वहां डेरा डाल लिया। जिसके बाद वहां से कुछ ही देर में लखनऊ नंबर (यूपी 32 एफई 1775) की एक टाटा सफारी गाड़ी गुजरती हुई दिखाई दी। जब उस गाड़ी को रोककर तलाशी करना शुरु करी तो उसके अंदर से 50 किलो मादक पदार्थ(चरस) बदामद किया। कार में सवार नूर अहमद, आबिद, नूर आलाम और मोहम्मद शाहिद, सभी निवासीगण बाराबंकी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

यमुना एक्सप्रेस वे टोल के पास से पकड़े गए तस्कर

सीओ इरफान नासिर खान ने बताया है कि नार्कोटिक्स टीम आगरा को सूचना मिली थी की सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी में 4 लोग आगरा की तरफ से मथुरा होते हुए नोएडा जा रहे है। इनके पास बड़ी मात्रा में चरस है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने एक्शन लिया। नार्कोटिक्स टीम मथुरा टोल पहुंची और सफारी का इंतजार किया।

पुलिस को देखकर भागने लगे चरस तस्कर

पुलिस ने मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह से ही बैरिकेड लगाकर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान जब सफेद रंग की एक टाटा सफारी को रुकवाया गया और चेकिंग के लिए रोका तो सभी कार सवारों ने गाड़ी से भगाने का प्रयास करने लगे। बता दें कि पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार और उसमें सवार चारों आरोपियों को पकड़ लिया। चारों को कार से उतारकर पूछताछ शुरू की। कार की तलाशी ली गई। चरस तस्कतों कि कार का मडगार्ड को चेक कि तो मडगार्ड पर विशेष रुप से एक कवर लगाकर बॉक्स बनाया गया था। उसमें पैकेट में चरस रखी हुई थी।

पुलिस ने आरोपीयों से की पूछताछ

पुलिस नारर्कोटिक्स टीम पकड़े गए आरोपीयों को थाना मांट ले आई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी से जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह काम कब से कर रहे है और इसमें कौन-कौन शामिल है। आरोपी ने बताया है कि  बाराबंकी का सक्रिय तस्कर एक सिंडिकेट बनाकर नेपाल से चंपारण बिहार होते हुए लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली क्षेत्र में सप्लाई करते थे और यह काम काफी महीनों से चल रहा है।

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर