खबर

Aligarh : महिला को दारोगा के लापरवाही से लगी गोली, पासपोर्ट का सत्यापन कराने गई थी थाने

by | Dec 8, 2023 | अपना यूपी, अलीगढ़, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, बिजनौर, मुख्य खबरें

Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सब-इंस्पेक्टर की लापरवाही से एक दुखद घटना घट गई जहां एक महिला की जान खतरे में पड़ गई। शुक्रवार को महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने गई थी। सब-इंस्पेक्टर की लापरवाही से उसकी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो सीधे महिला के सिर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर मौके से भाग गया।

पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. घटना की जानकारी होने पर महिला के परिजनों ने आक्रोश जताया और पूर्व विधायक समेत अन्य लोग थाने पहुंच गये. एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी देखे : Akhilesh Yadav को मिली बड़ी राहत BJP के प्लान को किसने कर दिया खराब ?

शहर कोतवाली क्षेत्र के हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट के पास रहने वाले मोहम्मद शकील की पत्नी इशरत पासपोर्ट सत्यापन के लिए थाने आई थीं। थाने की भुजपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा मौके पर मौजूद थे। थाने में एक सिपाही ने उपनिरीक्षक को पिस्टल थमा दी। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर ने पिस्तौल लोड की और उसे अपने हाथ में पकड़ लिया। इससे पहले कि महिला कुछ कह पाती सब-इंस्पेक्टर के हाथ में मौजूद पिस्टल से गलती से गोली चल गई.

पिस्तौल से निकली गोली सीधे महिला के सिर में लगी जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना के बाद सब-इंस्पेक्टर स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। घटना की खबर लगते ही पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह समेत अन्य लोग थाने पहुंच गये और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच एसएसपी ने सब-इंस्पेक्टर मनोज को तत्काल निलंबित कर दिया. घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : Cash for query : महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर बोले अखिलेश यादव, “इस तरह संसद में केवल एक यो दो सांसद ही…”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर