राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ambedkarnagar : सीएम योगी ने कहा सपा-कांग्रेस की विरास्त सिर्फ मुख्तार अंसारी और खान मुबारक

by | Nov 15, 2024 | अन्य, अपना यूपी, अयोध्या, आपका जिला, देश, मुख्य खबरें, राजनीति

Ambedkarnagar : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग अंदाज में जनता को संबोधित किया। उन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से अपने भाषण (Ambedkarnagar) की शुरुआत की।

योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में ऐसा शासन देखा गया है जो बिना रुके विकास कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले देश की सुरक्षा से खिलवाड़ होता था, और पाकिस्तान से संबंध खराब होने के डर से आवाज उठाने से रोका जाता था।

उन्होंने कहा यह नया भारत है, जो छेड़ता नहीं और छेड़ने वाले को छोड़ता नहीं। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां भगवान राम का विरोध करती हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की विरासत खान मुबारक और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया हैं।

ये भी पढ़ें : Sultanpur : कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन तो कोतवाल ने खोया आपा, गुस्से में फाड़ दी अपनी ही वर्दी

ये भी देखें : Bulldozer Action पर Supreme Court के फैसले पर बोले Maulana Arshad Madani, ‘हमें अल्लाह पर भरोसा था’

उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को आगे बढ़ने से रोकें। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास कर रही है। उन्होंने गरीबों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों के साथ अन्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनका स्थान जहन्नुम होगा।

सीएम योगी ने महाराजा सुहेलदेव को भारत के बड़े योद्धाओं में से एक बताते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने मुस्लिम वोट बैंक खोने के डर से उनके स्मारक पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाया है और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण को भावनात्मक बनाते हुए कहा, “जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।” उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं रख सकता, उसे अपने साथ जोड़ने का कोई मतलब नहीं है, चाहे वह कितना ही करीबी क्यों न हो। मुख्यमंत्री योगी का यह भाषण कटेहरी उपचुनाव में हिंदुत्व, विकास और सुशासन को केंद्र में रखते हुए दिया गया, जो जनता को लुभाने की उनकी रणनीति का हिस्सा है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर