कानपुर के गोविंदनगर में एक ज्योतिष के घर हुए चोरी मामले में नया खुलासा हुआ है. आपको बता दें, चोरी के आरोपी नाबालिगों के साथ अनैतिक संबंध बनाने वाला ज्योतिषाचार्य है. कानपुर पुलिस ने ज्योतिष को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक़, जांच में सामने आया है कि, आरोपी उर्फ़ अपने आप को ज्योषि कहने वाला तरुण शर्मा को बचपन से ही लड़की बनने का शौक था, वह अक्सर कार्यक्रमों में सलवार सूट और घाघरा चोली पहन कर पहुँचता था. यहां तक कि, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वक्त भी वह सलवार सूट में ही था.
लड़की की वेशभूषा में स्टेज पर डांस करता था
जानकारी के मुताबिक़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रामलीला में वह सलवार सूट और घाघरा पहनकर भाग लेता था. आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, इसमें आरोपी तरुण शर्मा लंबे बालों के साथ, लड़की की वेशभूषा में स्टेज पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. तरुण को बचपन से ही लड़की बनने का शौक था, लेकिन जब उम्र बढ़ी और लोग मजाक उड़ाने लगे तो सम्मान पाने के लिए वो गोविंद नगर के एक मंदिर में बैठकर लोगों का हाथ देखने लगा और नाबालिकों के साथ अनैतिक संबंध बनाने के शौक ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.
नाबालिग़ चोरों ने किया बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, तरुण शर्मा उर्फ़ ज्योतिष ने लाखों रूपए की नगदी व जेवर के लूट की रिपोर्ट गोविंद नगर थाने में लिखवाई, जिसके बाद दोनों नाबालिक आरोपियों पुलिस ने को पकड़ लिया, पूछताछ के दौरान सामने आया कि, ‘तरुण शर्मा’ ने दोनों के साथ अनैतिक संबंध बनाए थे, आरोप सामने आने के बाद ‘पोक्सो एक्ट’ के तहत उस पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस द्वारा उसे जेल भेज दिया गया. बता दें, तरुण फेसबुक के जरिए भी संबंध बनाने के लिए लोगों को ढूंढता था. अपने फेसबुक अकाउंट में उसने अपना नाम ‘तरुण माताजी’ लिख रखा था और ज्योषी होने का, हाथ देखने का दावा करता था. साथ ही सलवार सूट पहने हुए फोटो भी लगाई हुई थी.
शर्मनाक हरकतों से मंदिर की कमेटी ने उसे पुजारी के पद से हटा दिया
जानकारी के अनुसार, इन हरकतों की वजह से मंदिर कमेटी ने उसे पुजारी के पद से हटा दिया था, जिसके बाद वह घर में ही कुंडली देखने लगा और समस्या का समाधान करने लगा. समाधान के लिए आये नाबालिग़ लड़कों को जाल में फंसाकर अनैतिक रिश्ते बनाने लगा. बता दें उसके इस हरकतों के चलते मोहल्ले वाले भी परेशान थे, कई लोगों का बयान भी कानपुर पुलिस ने दर्ज किया है और घर में चोरी करने वाले दोनों नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.