खबर

Ayodhya news: सामने आई राम मंदिर की नई तस्वीरें, सिंह द्वार और नृत्य मंडप पर उकेरी जा रही है खूबसूरत नक्काशी

by | Oct 10, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का कार्य दिन प्रतिदिन  प्रगित की तरफ बढ़ रहा है, जानकारी के मुताबिक़, ‘श्री राम’ जन्मभूमि तीर्थ स्थल क्षेत्र की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्विटर) पर ‘प्रभु श्री राम’ मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई हैं. बता दें, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के सिंह द्वार, फर्श और नृत्य मंडप की फोटो सामने आई है, जिसमें बहुत ही खूबसूरत नक्काशी उकेरी जा रही है, इन तस्वीरों में दिखाई दे रही नक्काशी बहुत ही शानदार और मन-लुभावन दिख रही है.

अयोध्या के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा

अयोध्या में आगामी वर्ष के जनवरी महीने में होने वाले राम मंदिर के ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अयोध्या को उत्तर प्रदेश की पहली ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित करने का प्रयत्न किया जा रहा है, जिसको लेकर बहुत तेजी से काम जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ खुद शहर को विकसित करने के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. अयोध्या शहर को ‘सौर ऊर्जा’ से रोशन करने को लेकर CM योगी ने कहा था कि, अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है और इसलिए यहां बिजली अन्य स्रोतों से नहीं, बल्कि ‘सौर-ऊर्जा से आएगी.

राम कथा संग्रहालय एक कानूनी ट्रस्ट होगा

जानकारी के अनुसार, हाल ही में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट की तरफ से जानकारी देते हुए, बताया गया था कि मंदिर के निर्माण पर बीते 05-फरवरी, 2020 से लेकर 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि, अभी ट्रस्ट के बैंक खातों में 3000 करोड़ रुपये और बचे हुए हैं, ट्रस्ट के सचिव ‘चंपत राय’ का कहना है कि, सरयू तट पर स्थित राम कथा संग्रहालय एक कानूनी ट्रस्ट होगा, इसमें राम मंदिर के 500 साल का इतिहास और 50 साल के कानूनी दस्तावेज भी रखे जायेंगे.

यह भी देखें : मुलायम सिंह यादव के श्रद्धांजलि पर प्रदेश में होंगे विविध आयोजन, मनोज पांडेय की प्रधानता में होगा कार्यक्रम

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर