खबर

ज्ञानवापी और भारत नाम को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

by | Sep 11, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, राजनीति

बाबा रामदेव ने कशी में कहा कि “हमारी संस्कृति और विरासत के रूप में पहचानी जाने वाली सनातन धर्म की पहचान कोई नई नहीं है, ये धर्म प्राचीन है।

वाराणसी। हिंदुत्व को लेकर सबसे प्रखर आवाज रखने वाले लोगों में बाबा रामदेव एक हैं, वो अक्सर हिंदुत्व को लेकर कोई न कोई बयान देते रहते हैं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, आपको बता दें कि इस समय वाराणसी में मौजूद विवादित ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का एक सर्वे चल रहा है, इस सर्वे के नतीजों पर उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी के मामले पर कोर्ट जो भी फैसला करता है, उसको सभी को शांतिपूर्वक मानने की जरुरत है।

 

उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर प्रमोद कृष्णम ने किया कटाक्ष

इसके साथ ही उन्होंने इंडिया बनाम भारत को लेकर जो विवाद चल रहा है उसपर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि “मुझे नहीं लगता भारत नाम के साथ किसी को भी कोई परहेज होना चाहिए. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाबा रामदेव एक कार्यक्रम के लिए रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे थे, यहाँ पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, पूजा अर्चना की और फिर मीडिया से बातचीत भी की, इसी दौरान उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर और विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच छिड़ी भारत देश के नाम की जंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बाबा रामदेव ने कशी में कहा कि “हमारी संस्कृति और विरासत के रूप में पहचानी जाने वाली सनातन धर्म की पहचान कोई नई नहीं है, ये धर्म प्राचीन है, हमारे संस्कार हमारी परम्पराओं से जुड़े हुए है, इसलिए हमें अपने देश को भारत कहने से भला क्या परहेज हो सकता है”  इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत जो सदियों तक अंग्रेजों की हुकूमत में रहा, उन्होंने हमें विदेशी नाम दिया, इंडिया नाम हमारे देश की असली पहचान कैसे हो सकता है, ये तो गुलामी के प्रतीक के रूप में हमारे साथ जुड़ा हुआ है.. बाबा रामदेव का ये बयान इन दिनों सुर्ख़ियों में छाया हुआ है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर