खबर

Bareilly : स्कूल में ही बच्चों को नहलाने का अध्यापक ने निकाला अनूठा तरीका

by | Dec 19, 2023 | अन्य, अपना यूपी, अलीगढ़, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, फिरोजाबाद, बड़ी खबर, बाराबंकी, मुख्य खबरें, मुजफ्फरनगर, रामपुर

Bareilly : इन दिनों मौसम ठंडा है और हवा में कड़कड़ाती ठंडक घुली हुई है। स्कूली बच्चे भी कड़ाके की ठंड के कारण सुबह बिना नहाए ही स्कूल जा रहे हैं। इससे जुड़ी एक घटना उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आई है. कथित तौर पर, कुछ छात्र बिना नहाए स्कूल गए, जिससे स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रों को स्कूल परिसर में स्नान करने का निर्देश देना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर जांच कमेटी का गठन किया है.

आइए अब पूरा मामला समझते हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज की है। स्कूल के प्राचार्य डॉ. रणविजय सिंह ने बताया कि कई दिनों से छात्रों की शिकायत थी कि कुछ बच्चे बिना नहाए क्लास में आते हैं, जिससे क्लास में दुर्गंध फैलती है. ऐसा आज फिर हुआ. गौरतलब है कि प्रार्थना सभा के बाद जब प्रिंसिपल ने बच्चों से पूछा कि वे नहाये हैं या नहीं, तो कुछ बच्चों ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद प्रिंसिपल ने स्कूल परिसर में लगे वाटर स्प्रिंकलर को चालू किया और बच्चों को स्कूल के वॉशरूम में नहाने का निर्देश दिया. इसके बाद, एक-एक करके छह बच्चे नहाए, ताजे कपड़े पहने और फिर अपनी कक्षाओं में पहुंचे।

ये भी देखे : Dawood ibrahim : हिंदुस्तान कर रहा दाउद के अंत की दुआ, जानिए ऐसे आतंक के राज में क्यों हुआ विनाश…

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. रणविजय सिंह ने बताया कि उनका मकसद बच्चों को किसी भी तरह से परेशान करना नहीं था. उन्होंने बच्चों को अनुशासन के नियम सिखाने के लिए यह तरीका निकाला क्योंकि कई बार बच्चे बार-बार दिए गए निर्देशों पर ध्यान नहीं दे रहे थे। बार-बार समझाने के बावजूद बच्चे बिना नहाए स्कूल आ रहे थे। उन्होंने बताया कि साफ़ मौसम के दौरान भी बच्चे बिना नहाए आ रहे थे और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी देवकी सिंह ने कहा, “जहां तक मेरी जानकारी है, प्रधानाचार्य ने जो बच्चा नहीं नहाया था उसे नहाने के लिए ट्यूबवेल के पानी से नहाने की हिदायत दी थी. प्रथम दृष्टया यह गलत है. ठंड का मौसम है और कोई विभागीय नियम नहीं है.” बच्चों को सीधे स्कूल में नहलाना। घटना की नियमानुसार जांच की जाएगी।”

ये भी पढ़े ; Allahadbad High Court: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को बड़ा झटका, इलाहाबाद HC ने अग्रिम जमानत अर्जी की खारिज

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर