इलाहाबाद हाईकोर्ट में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में CBI जांच कराने की मांग याचिका दाखिल की गई है. ये याचिका एक्ट्रेस की मां कि तरफ से दाखिल करवाई गई है. जानकारी के मुताबिक़, इस याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.
सीबीआई जांच की उठी मांग
ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, जिसको लेकर आज यानी कि 9 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होनी थी, बता दें, इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु ने आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, इस याचिका में एक्ट्रेस की हत्या से पहले उसके साथ हुए रेप की आशंका भी जताई गई है, साथ ही एक्ट्रेस की मां ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक़, दाखिल याचिका पर कोर्ट ने राज्य सरकार और विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा गया है, साथ ही याचिका को पांच हफ्ते बाद सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश भी दिया गया है, यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति विवेक सिंह की खंडपीठ ने मृतका की मां मधु दूबे की याचिका पर दिया है.
फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी वाराणसी
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे कि मौत 26 मार्च, 2022 को हुई थी, वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे से संदिग्ध अवस्था में उनका शव बदामद किया गया था. वो एक फंदे से लटकी मिली थीं. बता दें, आकांक्षा भदोही जिला स्थित चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं और एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं. जहाँ वो एक होटल में ठहरी थीं. जानकारी के मुताबिक़, उनकी मां मधु दुबे ने वाराणसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि समर और संजय ने तीन साल तक उनकी बेटी का उत्पीड़न किया.
यह भी पढ़ें : Agra Expressway: डिवाइडर से बस टकराने पर 34 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर जानिए पूरा मामला