खबर

सीएम योगी दिवाली के अवसर पर देने जा रहे प्रदेशवासियों को तोहफा, सरकार ने की साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने की तैयारी..

by | Oct 17, 2023 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश के निवासियों को तोहफा देने की तैयारी कर ली है। दरअसल योगी सरकार अब चुनाव से पहले साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करने का वादा पूरा करने की तैयारी कर रही हैं| इस बार दिवाली 2023 पर, उज्जवला योजना के अंतर्गत गिफ्टेड LPG सिलेंडर के धारकों को सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा, और इसका पैसा सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

आपको बता दें की योगी सरकार डेढ़ साल बाद,अपने मुफ्त सिलेंडर के वादे को पूरा करने जा रही हैं | इसके लिए, राज्य के मुख्य सचिव ने योजना को अंजाम देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं, जिन्हें विभागीय अधिकारियों को पालन करना होगा। मुख्य सचिव ने इस योजना के संबंध में उपस्थित सुझावों पर उनके साथ एक बैठक आयोजित की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।

दिवाली पर मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर

दरअसल एक आंकड़े के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लगभग 75 लाख उज्जवला योजना के तहत जारी किए गए गैस कनेक्शन हैं| और इस बार दिवाली के अवसर पर इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलेंडर का पैसा भेजा डाल दिया जाएगा | जिसके लिए आवश्यक तैयारियाँ भी की जा रही हैं साथ ही बजट का भी इंतजाम किया गया है।

यह भी पढ़ें :- बीजेपी ने की मायावती के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी, इन जगहों पर होगा सम्मेलन

राज्य सरकार ने कर ली हैं तैयारी

बताते चलें की खाद्य और रसद विभाग ने ये प्रस्ताव तैयार भी कर लिया हैं | ओर तो ओर जल्द ही योगी कैबिनेट में यह प्रस्ताव पेश किया जा सकता है| कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही इसे लागू किया जाएगा, जिसके बाद दिवाली के मौके पर उज्जवल गैस कनेक्शन धारकों के खातों में पैसा पहुंचाया जाएगा।

गौरतलब हैं की पिछले साल विधानसभा चुनावों के समय भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस एलान किया था कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे | इन गैस सिलेंडरों को दिवाली और होली के मौकों पर दिया जायेगा| जिससे परिवारों की खुशियां दोगुनी हो सकें। इसके लिए बजट में भी 3300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर