खबर

Deoria news: बुलडोजर एक्शन को लेकर लाठीचार्ज, प्रेमचंद यादव के समर्थन में जुटी भीड़

by | Oct 9, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, मुख्य खबरें, राजनीति

देवरिया नरसंहार मामले में प्रशासन ने आज एक बार फिर से मृतक ‘प्रेमचंद यादव’ के मकान का निरिक्षण करने पहुंची. बताया जा रहा है कि, इस दौरान 16 लेखपाल, 4 कानूनगो और राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था, इसी बिच स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों का हुजूम भी फतेहपुर के लेहड़ा टोले में पहुंच गई. जिससे माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया. जानकारी के अनुसार, भीड़ में शामिल लोगों की पुलिस फोर्स के साथ हल्की झड़प हो गई, भीड़ द्वारा नारेबाजी और हंगामा को रोकने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग कर के उसी भगाना पड़ा. जिसके चलते वहां पर तनाव की स्थिति बन गई है.

पुलिस के मना करने के बावजूद, भीड़ प्रेमचंद यादव के घर तक पहुंच गई, जब पुलिस ने रोकने के लिए बल प्रयोग किया तो झड़प हो गई. बता दें, मजबूरी में पुलिस को लाठियां पकड़नी पड़ी और उन्हें भागना पड़ा, भीड़ खेतों के रास्ते भाग खड़ी हुई और बाकी लोगों को पुलिस समझा-बुझाकर मौके से हटाने कि कोशिश कर रही है. घटनास्थल पर और फोर्स को बुलाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ASP, SDM, CO समेत कई थानों के फोर्स रुद्रपुर के फतेहपुर गांव पहुंची, चारों तरफ पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए बाहरी लोगों को आने से रोका जा रहा है.

फिर से शुरू हुई प्रेमचंद यादव के जमीन की पैमाइश

जानकारी के मुताबिक़, आपको ध्यातव्य होगा कि, बीते दिनों प्रशासन ने मृतक प्रेमचंद यादव के मकान पर नोटिस लगाया था. जिसके बाद मृतक प्रेमचंद यादव के घरवालों की तरफ से तहसील में कुछ कागज दिखाने की बात कही गई थी. बता दें, उसी नोटिस को लेकर अब एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि राजस्व से जुड़े अधिकारी प्रेमचंद यादव की जमीन, मकान की नापी करने पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये माना जा रहा है कि, दोबारा निरिक्षण करने के बाद अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हो सकता है. फ़िलहाल अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक़, किसी को कोई शंका न रहे इसलिए पारदर्शिता के साथ सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

भीड़ ने मौके पर पहुंचकर माहौल को गर्मा दिया

इस प्रक्रिया के दौरान भीड़ ने मौके पर पहुंच कर माहौल को गर्मा दिया. पहले पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने उनको खदेड़ा दिया. जिसके चलते लोगों की बाइके, चप्पलें जहाँ-तहां बिखरी पड़ी है. जानकारी के अनुसार, मृतक प्रेमचंद यादव के समर्थन में आए हुए लोगों का कहना है कि, यादव के परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही है, जबरन बुलडोजर चलाया जा रहा है. बता दें कि, देवरिया में 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते 6 लोगों की हत्या हुई थी. जिसके बाद पूर्व जिला पंचायत संदस्य ‘प्रेमचंद यादव’ की हत्या के बाद गुस्साए परिवार, रिश्तेदार और समर्थकों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी, इस सामूहिक हत्याकांड में 4 आरोपियों ने सरकारी भूमि को कब्ज़ा कर रखा था, जिसे हटाने के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.

यह भी पढ़ें : TMC नेताओं के घर CBI का छापा, मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा के 12 स्थानों कि तलाशी

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर