खबर

मुरादाबाद के अस्पताल में मरीज का खाना खाता दिखा कुत्ता, अब CMO ने दिए जांच के आदेश

by | Oct 11, 2023 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता मरीज को मिलने वाला दूध और खाने खा रहा था और मुरादाबाद के इमरजेंसी वार्ड से किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें, इस विडियो से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते. जानकारी के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद UP CMO ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मामला मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा

मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो में टेबल पर रखा खाना कुत्ता खा रहा है और वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि, वाही पास में मरीज लेटा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद, जिला अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सवाल उठने लगा है, जिला अस्पताल के इस वार्ड में गंभीर हालत में लोग आते हैं, ऐसे में वहां पर आवारा कुत्ते का घूमना अपने आप में एक बड़ा सवाल है, साथ ही वहां पर मरीजों के लिए रखा खाना भी खा खा रहा है, जैसा कि वीडियो में देखा जा रहा है.

घटना की जांच के कठोर निर्देश दिए गए हैं

जानकारी के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद, ये देखा गया कि वो कुत्ता वहीं मुरादाबाद जिला अस्पताल के वार्ड के बाहर बैठा था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद CMO मुरादाबाद ने जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. जाँच के आदेश के बाद मुरादाबाद के CMO कुलदीप सिंह ने कहा है कि, उनके संज्ञान में बात सामने आई थी कि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसके बाद प्रमुख अधीक्षिका को इस तरीके की घटना की जांच के कठोर निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे से कोई दिक्कत ना हो, जंगली जानवर अस्पताल के अंदर वार्ड में कहीं नजर ना आए, इसकी रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करने के भी आदेश हैं.

यह भी देखें : Noida: नोएडा में 22वें मंजिल से गिरा और तोड़ दिया दम, NGO में काम करने वाले अमेरिकी नागरिक की मौत

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर