राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

भारतीय बाजारों में ‘चीनी’ प्रोडक्ट का दबदबा खत्म, अब त्योहारों पर ODOP का बोलबाला

by | Oct 10, 2023 | अपना यूपी, ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीनी प्रोडक्ट को लेकर कारीगरों की तारीफ करते हुए कहा कि, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के किसी देश में भी जाते हैं, तो वहां उत्तर प्रदेश के उद्यमियों द्वारा बनाए गए परंपरागत उत्पाद भेंट करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि, इससे हमारे हस्तशिल्पियों का सम्मान भी बढ़ता है, सरकार ने जैसे ही प्रदेश के हस्तशिल्पियों को मंच उपलब्ध कराया, तो शिल्पियों ने वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमाते हुए दिखाई देने लगे.

हस्तशिल्पी और कारीगर हमारी सबसे बड़ी ताकत

आगे CM ने कहा कि, अब पर्व और त्योहारों में चीन निर्मित उत्पाद नहीं दिया जाता, अब उत्तर प्रदेश का ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) दिया जाता है, प्रदेश के हस्तशिल्पी और कारीगर हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) और ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ की योजना ने भी मात्र चार वर्षों में उत्तर प्रदेश के निर्यात को ढाई सौ गुना बढ़ाने में मदद की है, जिससे भारतीय बाजारों में चीन का दबदबा कम हुआ है.

सीएम योगी ने और क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने सोमवार को ‘कार्पेट एक्सपो मार्ट’ में चार दिन के 45वें संस्करण के ‘अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले’ की शुरूआत की, मेले के इस अवसर पर एक्सिलेंस टेक पुरस्कार भी मिला है. आगे CM ने कहा कि, नोएडा में आयोजित की गई ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी’ उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को प्रदर्शित करने का माध्यम है. यह अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला उत्तर प्रदेश की क्षमता को प्रदर्शित करने का दूसरा अवसर बन कर हमारे सामने आया है. यह मेला प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं ‘लोकल फॉर ग्लोबल विजन’ को एक नई प्रदान करने का अभियान है.

जी-20 समिट का किया जिक्र

जी-20 के आयोजन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ था, जिसमें 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे, उसमें बिछने वाली कालीन उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित था, उत्तर प्रदेश में 20 लाख से अधिक बुनकर हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों का पूरा सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री ने मेले में प्रदर्शित कालीनों का अवलोकन किया और बटन दबाकर नए ‘कालीन लेबल’ को शुरू किया, साथ ही उन्होंने दो बुनकर महिलाओं को शाल देकर उनका सम्मान किया.

यह भी पढ़ें : संजय सिंह के बाद मुश्किलों में घिरे AAP विधायक अमानतुल्लाह, कई ठिकानों पर ED का छापा

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर